अपडेटेड 5 December 2025 at 20:05 IST

IndiGo Crisis: अभी नहीं दूर होगा फ्लाइट संकट, इंडिगो के CEO ने हालात सामान्य होने की बताई तारीख, कहा- आज 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

IndiGo Flights Crisis : IndiGo के CEO ने कहा कि शुक्रवार को उसकी आधी से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके लिए उन्होंने वीडियो जारी कर माफी मांगी है।

Follow : Google News Icon  
On flight services disruption IndiGo CEO Peter Elbers says It will take some time to return normal situation
इंडिगो के CEO ने मांगी माफी | Image: ANI

IndiGo Flights Crisis : भारत की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनी IndiGo के CEO पीटर एल्बर्स (Pieter Elbers) ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। आज IndiGo की एक हजार से अधिक उड़ानें रद्द हो गई हैं। एक वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने ग्राहकों से माफी मांगी और आश्वासन दिया कि कंपनी 10 से 15 दिसंबर के बीच पूरी तरह सामान्य स्थिति में लौट आएगी। यह बयान उस समय आया है जब 5 दिसंबर को देशभर में 1000 से अधिक उड़ानें रद्द होने के कारण लाखों यात्री प्रभावित हुए हैं।

कंपनी के मुताबिक, यह दिक्कत फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों और अन्य परिचालन दबावों के कारण हुई। IndiGo के CEO पीटर एल्बर्स ने वीडियो में कहा, "5 दिसंबर सबसे गंभीर रूप से प्रभावित दिन था, जिसमें हमारी उड़ान 1000 से अधिक रद्द हुई। मैं अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगता हूं।"

अभी जारी रहेगा संकट

पीटर एल्बर्स के बयान से साफ हो गया है कि IndiGo की उड़ानों में अभी दिक्कतें जारी रहेंगी। उन्होंने संकेत दिया कि शनिवार को भी यात्रियों को संकट का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि फ्लाइट संकट जारी रहेगा, लेकिन रद्दीकरण की संख्या 1,000 से नीचे आ जाएगी। इंडिगो के सीईओ ने कहा, “10 से 15 दिसंबर के बीच हालात सामान्य होने की उम्मीद है।”

हाई लेवल जांच के आदेश

सरकार ने इंडिगो की सेवा ठप होने की गहन जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने का फैसला किया है। मंत्रालय के बयान के मुताबिक, जांच समिति इंडिगो में क्या गड़बड़ी हुई इसका गहन परीक्षण करेगी। इसमें जहां भी जिम्मेदारी तय होगी, वहां उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही समिति भविष्य में ऐसी दिक्कतों को रोकने के लिए सिफारिशें भी सौंपेगी। इसका उद्देश्य यात्रियों को दोबारा ऐसी कठिनाइयों का सामना करने से बचाना है। 

Advertisement

ये भी पढे़ं: इंडियो फ्लाइट संकट की होगी हाई लेवल जांच, सिविल एविएशन मिनिस्टर ने दिए आदेश; तय होगी जिम्मेदारी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 5 December 2025 at 18:32 IST