अपडेटेड 16 February 2025 at 18:05 IST
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में जांच शुरू, रेलवे ने 2 सदस्यीय कमेटी का किया गठन; सभी CCTV सुरक्षित रखने के आदेश
भगदड़ की जांच के लिए रेलवे ने 2 सदस्य की एक कमेटी का गठन किया है। जो जांच करेगी और पता लगाएगी कि भगदड़ की असल वजह क्या थी?
- भारत
- 3 min read

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की जांच शुरू हो गई है। रेलवे ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दिया है। कमेटी पता लगाएगी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची कैसे? जांच करने के लिए समिति ने रेलवे स्टेशन के सभी वीडियो फुटेज सुरक्षित करने के आदेश दिए हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए। मृतकों में बिहार के 9 लोग, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा का रहने वाले शामिल थे।
जांच के लिए बनाई गई 2 सदस्यीय कमेटी
भगदड़ की घटना के बाद रेल मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि जांच के लिए 2 सदस्यीय कमेटी का गठन किया हुआ है। दो सदस्यीय समिति में उत्तर रेलवे के पीसीसीएम नरसिंह देव और पंकज गंगवार शामिल हैं। समिति का गठन कल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए किया गया है। समिति ने NDLS रेलवे स्टेशन के सभी वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया है।
रेल भवन में उच्च स्तरीय बैठक
वहीं भगदड़ की घटना को लेकर रेल भवन में उच्च स्तरीय बैठक जारी है। बैठक में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और वरिष्ठ रेल बोर्ड सदस्य मौजूद हैं। बैठक से पहले अश्विनी वैष्णव ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उन्हें इस हादसे की जानकारी भी दी थी।
Advertisement
भगदड़ को लेकर CPRO ने क्या बताया?
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, “जब कल यह दुखद घटना घटी, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गया। उसके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी। इसकी उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है। कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव किया गया... घटना की जांच की जा रही है, इसलिए समिति को अपनी रिपोर्ट और निष्कर्ष प्रस्तुत करने दें। प्लेटफॉर्म पर स्थिति अब सामान्य है। सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं।”
मुआवजे का किया गया ऐलान
रेलवे ने भगदड़ में जान गंवाने वाले और घायल हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान हुआ।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 12:54 IST