अपडेटेड 30 December 2025 at 11:05 IST

Indian Railway: कोहरे से ट्रेनें लेट, प्लेटफॉर्म पर ठिठुर रहे लोग; रेलवे ने बनाया 'वॉर रूम'; वंदे भारत और शताब्दी के लिए खास प्लान

रेल मंत्रालय ने घने कोहरे के बीच ट्रेन टाइम पर चलाने के लिए तुरंत बड़े कदम उठाए हैं। उत्तरी रेलवे, उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य रेलवे के जीएम को रियल-टाइम स्टॉक चेक के निर्देश दिए हैं। जिससे वंदे भारत और शताब्दी ट्रेनों के लिए एक्ट्रा कोच जोड़े गए हैं। इसी को लेकर IRCTC में वॉर रूम शुरू किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Indian Railways Fog Measures
कोहरे से ट्रेनें लेट, रेल मंत्रालय ने उठाए बड़े कदम | Image: ANI

Indian Railways Fog Measures: रेल मंत्रालय ने घने कोहरे के बीच ट्रेन संचालन सुचारू रखने के लिए तुरंत कदम उठाए। उत्तरी रेलवे, उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य रेलवे के जीएम को रियल-टाइम स्टॉक चेक के निर्देश। वंदे भारत और शताब्दी ट्रेनों के लिए अतिरिक्त रैक उपलब्ध। आईआरसीटीसी में वॉर रूम शुरू। दरअसाल घने कोहरे के चलते ट्रेनों की चाल धीमी हो गई है। ज्यादातर ट्रेनें 4 से 5 घंटे लेट चल रही है। वहीं 65 यात्रियों की टिकट कैंसिल होने की खबर भी मिल रही है। इसके अलावा लोगों को रिफंड दिया जा रहा है। इस वजह से प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों को ठिठुरते हुए इंतजार करना पड़ा।

रेल मंत्रालय अलर्ट मोड पर

उत्तर भारत में घना कोहरा ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित कर रहा है। कई ट्रेनें लेट हो रही हैं, खासकर प्रीमियम सेवाएं। रेल मंत्रालय ने इसे देखते हुए तुरंत एक्शन लिया। उत्तरी रेलवे, उत्तर पूर्वी रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों को ट्रेनों की रियल-टाइम स्थिति जांचने और खानपान के साथ-साथ बाकी जरूरी मुद्दों का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।  

प्रीमियम ट्रेनों के लिए स्पेशल प्लान

वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस को समय पर चलाने के लिए एक्स्ट्रा रैक मुहैया कराए जा रहे हैं। नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर 20 कोच वाली वंदे भारत रैक का इस्तेमाल हो रहा है। नॉर्दर्न रेलवे के पास एक और 20 कोच रैक और पश्चिम मध्य रेलवे से आने वाली रैक भी इसी काम में लगाई जा रही है। लेट हो रही ट्रेनों के लिए ईस्ट सेंट्रल और साउदर्न रेलवे में 2 एसी रैक तैयार किए जा रहे हैं।  

IRCTC ने शुरू किया वॉर रूम

अतिरिक्त रैक के लिए खानपान और हाउसकीपिंग की व्यवस्था IRCTC करेगा। रेल बोर्ड ट्रेनों की सीधी मॉनिटरिंग कर रहा है। आईआरसीटीसी में वॉर रूम शुरू किया गया है, जहां रियल-टाइम में ट्रेनों की निगरानी और खानपान संबंधी शिकायतों का तुरंत समाधान होगा।  यात्रियों से अपील की जा रही है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति चेक करें। रेल मंत्रालय का कहना है कि ये उपाय यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए हैं। 

Advertisement

लोग प्लेटफॉर्म पर ठिठुरने को मजबूर 

घने कोहरे के कारण आगरा कैंट पर पांच घंटे तक की देरी से ट्रेनें पहुंचीं। इस वजह से प्लेटफाॅर्म पर यात्रियों को ठिठुरते हुए इंतजार करना पड़ा। सोमवार को अपनी यात्रा निरस्त कर 65 यात्रियों ने 52,400 रुपए को रिफंड दिया गया। सोमवार को तेलंगाना एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से पहुंची। नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 4  घंटे, चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे, छत्रपति संभाजीनगर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन करीब 1 घंटा, फिरोजपुर कैंट-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस करीब 4 घंटे, आगरा कैंट बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 4 घंटे 56 मिनट, अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस करीब 3 घंटे देरी से आई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: अलीगढ़ में घर में घुसकर ससुरालियों ने दामाद पर किया हमला

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 11:05 IST