Advertisement

अपडेटेड 24 June 2025 at 16:27 IST

'यात्रीगण कृपया ध्यान दें...', 1 जुलाई से महंगा होगा रेल टिकट, जानिए कितना बढ़ेगा ट्रेन किराया?

Indian Railway किराए में ये बढ़ोतरी रेलवे के घाटे की भरपाई और बढ़ते खर्चों को ध्यान में रखकर कर रहा है, जो रेल मंत्रालय की मंजूरी के बाद 1 जुलाई, 2025 से लागू होगी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Railway tickets will become expensive from July 1
1 जुलाई से महंगा होगा रेल टिकट | Image: Shutterstock

Railway Passenger Fare Hike : आप अगर ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपके लिए यह अहम खबर है। कोरोना महामारी के बाद पहली बार 1 जुलाई, 2025 से भारतीय रेलवे किराया बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे के इस फैसले का असर करोड़ों रेल यात्रियों पर पड़ेगा। राहत की बात ये है कि इस फैसले से कुछ कैटेगिरी में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।

1 जुलाई से AC और नॉन AC दोनों ट्रेनों से यात्रा करना महंगा हो जाएगा। राहत की खबर ये है कि सामान्य द्वितीय श्रेणी (Second Class) में 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए किराए में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। लेकिन 500 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे अधिक देने होंगे।

कितना बढ़ा किराया?

द्वितीय श्रेणी के लिए 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर 0.5 पैसे किलोमीटर, नॉन AC मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट पर प्रति किलोमीटर 1 पैसे की वृद्धि होगी। AC क्लास में सबसे अधिक बढ़ोतरी होगी। AC क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से अधिक देने होंगे। हर रोज यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे ने राहत दी है। लोकल ट्रेन और मासिक सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा।

क्यों बढ़ाए जा रहे टिकट दाम?

उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली से पटना के लिए टिकट बुक करते हैं, तो आपको AC क्लास में लगभग 20 रुपये और नॉन-एसी में 10 रुपये अधिक किराया देना होगा। क्योंकि दिल्ली से पटना की दूरी करीब एक हजार किलोमीटर है। दिल्ली से मुंबई (करीब 1400 KM) के लिए AC क्लास में करीब 28 रुपये और नॉन-एसी में 14 रुपये अतिरिक्त लगेंगे। रेल किराए में ये बढ़ोतरी रेलवे के घाटे की भरपाई और बढ़ते खर्चों को ध्यान में रखकर की जा रही है। नई कीमत रेल मंत्रालय की मंजूरी के बाद 1 जुलाई, 2025 से लागू होगी।

ये भी पढ़ें: Panchayat 4 Review: चुनावी रण में किसने चलवाई गोली? कई सस्पेंस के बाद भी लोगों को क्यों नहीं आया मजा? सोशल मीडिया पर क्या चल रहा
 

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 16:27 IST