अपडेटेड 24 June 2025 at 16:26 IST
Panchayat 4 Review: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज ‘पंचायत’ अपने चौथे सीजन के साथ लौट आई है। फैंस कितनी बेसब्री से ‘पंचायत सीजन 4’ का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब आखिरकार ये रिलीज हुआ तो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। इस बार सीजन 4 में चुनाव देखने को मिले।
जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सीजन 4 को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। जहां हर सीजन दर्शकों के बीच सुपर डुपर हिट रहा है, वहीं इस बार मजा थोड़ा किरकिरा होता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर ‘पंचायत सीजन 4’ को लेकर अबतक सामने आए रिव्यू मिक्स्ड हैं। एक ने लिखा- ‘पंचायत 4 मिला-जुला कर ठीक है, बाकी तीन सीजन के मुकाबले यह सीजन बहुत ही फीका है’। तो दूसरे ने पोस्ट किया- ‘यह सिर्फ एक शो नहीं, यह सिनेमा की एक संस्था है। कहानी, स्क्रीनप्ले और इमोशन की एक मास्टरक्लास। यह आपको हंसाता है, रुलाता है, हर फ्रेम बोलता है’।
एक यूजर ने लिखा कि ‘पंचायत 4 में हंसी, इमोशन और राजनीति का भरपूर मिश्रण है। विनोद का रोल काफी खूबसूरती से लिखा गया है जिसे देखने में मजा आता है। परिवार के साथ इस सीरीज को आराम से देख सकते हैं। क्लाइमैक्स आपको चौंका देगा कि ये क्या हो गया’। एक ने ये भी लिखा कि ‘कैसे इस सीजन में शुरू के तीन सीजन जैसा मजा नहीं आया’।
हालांकि, एक यूजर ने इस बात को नकार दिया। उसने लिखा कि कैसे वो सोच रहा था कि चौथा सीजन कुछ खास नहीं होगा लेकिन वो गलत निकला। उसे पंचायत 4 काफी पसंद आई। बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर पूरे सीजन का स्पोइलर ही दे डाला। सोशल मीडिया पर लोगों का ऐसा कहना है कि ‘सीजन 4 में बाकी के सीजन जैसा गांव का मजा और लोगों की मासूमियत कहीं नजर नहीं आ रही है जिसकी वजह से ये सीजन थोड़ा फीका लग रहा है’। लोगों का कहना है कि ‘इस बार डायलॉग में भी कुछ खास मजा नहीं आया। ऐसा लग रहा है कि सीरीज को जबरदस्ती खींचा जा रहा है’।
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 16:17 IST