अपडेटेड 11 December 2024 at 18:32 IST

railway recruitment: छात्रों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार रेलवे में देगी 58642 जॉब, रेल मंत्री का ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'केंद्र सरकार युवाओं के रोजगार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। रेलवे में 58,642 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

Follow : Google News Icon  
Ashwini Vaishnaw
छात्रों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार रेलवे में देगी 58642 जॉब, रेल मंत्री का ऐलान | Image: ANI

केंद्र सरकार को रेलवे में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे में 58,642 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। रेल मंत्री ने लोकसभा में ‘रेल (संशोधन) विधेयक, 2024’ पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। उनके जवाब के बाद सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। वैष्णव ने कहा, 'मैं स्पष्ट रूप से बताना चाहूंगा कि संप्रग सरकार के समय 4,11,000 लोगों को रेलवे में नौकरी मिली थी, जबकि मोदी सरकार में 5,02,000 युवाओं की भर्ती रेलवे में की गई है।'


उन्होंने कहा कि रेलवे में 58,642 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में रेलवे नौजवानों को अधिक से अधिक अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने देश में रेलवे भर्ती परीक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिना किसी प्रश्नपत्र लीक की शिकायत के सुगमता से ये परीक्षाएं हो रही हैं और दशकों पुरानी मांग के अनुरूप वार्षिक कलैंडर के हिसाब से भर्ती होती है। इसके पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाली रेल परियोजना तैयार हो गई है और अगले चार महीने के अंदर इस पर रेलगाड़ी चलेगी।

कश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ने वाली परियोजना तैयार

वैष्णव ने लोकसभा में ‘रेल (संशोधन) विधेयक, 2024’ पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा, 'वर्षों से जिस परियोजना के पूरे होने की प्रतीक्षा थी, कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाली वह परियोजना तैयार हो गई है। परीक्षण और सुरक्षा प्रमाणन की प्रक्रिया चल रही है।' रेल मंत्री ने कहा कि आगामी चार महीने के अंदर इस पर रेलगाड़ी चलेगी और यह भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।


एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा चिनाब रेलवे पुल अद्भुत विकास का उदाहरण

वैष्णव ने इस परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर में चिनाब रेलवे पुल 359 मीटर ऊंचा है और यह एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर पूर्व क्षेत्र के राज्यों में रेलवे का अद्भुत और अभूतपूर्व विकास किया है और क्षेत्र के राज्यों में रेलवे परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। वैष्णव ने कहा कि नगालैंड में दूसरा ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन सौ साल के अंतराल के बाद मोदी सरकार के कार्यकाल में बना है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः रेल मंत्री ने दी खुशखबरी! ये परियोजना तैयार, 4 महीने में दौड़ेगी रेल

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 11 December 2024 at 18:32 IST