अपडेटेड 11 December 2024 at 17:00 IST

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी खुशखबरी! ये रेल परियोजना तैयार, 4 महीने में दौड़ेगी ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाली रेल परियोजना तैयार हो गई है और अगले चार महीने के अंदर इस पर रेलगाड़ी चलेगी।

Follow : Google News Icon  
Ashwini Vaishnav
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव | Image: PTI

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाली रेल परियोजना तैयार हो गई है और अगले चार महीने के अंदर इस पर रेलगाड़ी चलेगी। वैष्णव ने लोकसभा में ‘रेल (संशोधन) विधेयक, 2024’ पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्षों से जिस परियोजना के पूरे होने की प्रतीक्षा थी, कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाली वह परियोजना तैयार हो गई है। परीक्षण और सुरक्षा प्रमाणन की प्रक्रिया चल रही है।’’ रेल मंत्री ने कहा कि आगामी चार महीने के अंदर इस पर रेलगाड़ी चलेगी और यह भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

वैष्णव ने इस परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर में चिनाब रेलवे पुल 359 मीटर ऊंचा है और यह एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर पूर्व क्षेत्र के राज्यों में रेलवे का अद्भुत और अभूतपूर्व विकास किया है और क्षेत्र के राज्यों में रेलवे परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। वैष्णव ने कहा कि नगालैंड में दूसरा ब्रॉडगेज रेलवे स्टेशन सौ साल के अंतराल के बाद मोदी सरकार के कार्यकाल में बना है।

Advertisement

(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 11 December 2024 at 16:59 IST