Advertisement

अपडेटेड 28 September 2024 at 11:38 IST

'अमिताभ को बुलाकर नाच गाना...',राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राहुल ने किया हिंदू आस्था पर चोट!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक बार फिर सवाल उठाया है। अब बीजेपी उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi | Image: PTI

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी। इस प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा पूरे विश्व में हुई थी। दुनिया के कोने-कोने से गणमान्य लोग इस भव्य समारोह के साक्षी बने थे। मगर कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाई थी। हालांकि, विपक्ष प्राण प्रतिष्ठा को लेकर BJP और पीएम मोदी पर निशाना साधते रही। इस कड़ी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विवादित टिप्पणी की है।

हरियाणा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में बीजेपी क्यों हारी? बीजेपी को जनता ने नकार दिया। राम मंदिर के नाम पर वोट लेने चाहते थे, मगर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में एक मजदूर नहीं दिखा,बड़ही, किसान कोई नहीं दिखा। बस बीजेपी ने अडानी, अंबानी, अमिताभ बच्चन को बुला लिया। प्राण प्रतिष्ठा में नाच गाना चला, प्रेस वाले हाय-हाय कर रहे थे। ये बीजेपी की रियलिटी है।

राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार

अब राहुल के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। उनके बयान BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल  वोट के लिए हिंदू आस्था पर चोट कर रहे हैं। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठा रहे है, डांस पार्टी बोल रहे है। ये वो पार्टी है जिन्होंने हमेशा भगवान पर सवाल उठाया है। हिन्दू को टेरर बोलते हैं।

 हिंदू हिंसक और देवता भगवान नहीं हैं-राहुल गांधी

BJP नेता ने आगे कहा कि राहुल ने पहले कहा कि हिंदू हिंसक और देवता भगवान नहीं हैं। अब राहुल गांधी कहते हैं कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नाच गाना का कार्यक्रम था। क्या किसी दूसरे धर्म और उनके पवित्र अवसरों के बारे में ऐसा कहा जा सकता है? राहुल के परिवार ने राम जी के अस्तित्व, राम मंदिर का विरोध किया है, उनकी सरकार ने हिंदू आतंक गढ़ा है। सनातन समाप्‍त से लेकर सनातन बीमारी है, हिंदू धर्म धोखा से लेकर रामचरितमानस को गाली देने तक - INDI गठबंधन की यही पहचान है। हिंदू आस्था पर करो चोट ताकि मिले वोट बैंक का वोट। हिंदूओं का अपमान कांग्रेस की पहचान।

यह भी पढ़ें: Bhopal: राजा भोज की प्रतिमा के सामने युवक के पेशाब करने पर हंगामा
 

पब्लिश्ड 28 September 2024 at 11:31 IST