अपडेटेड 28 September 2024 at 10:01 IST
Bhopal: राजा भोज की प्रतिमा के सामने युवक के पेशाब करने पर हंगामा, सांसद ने की सख्त कार्रवाई की मांग
रास्ते से गुजर रहा शख्स वीडियो बनाने लगा तो पेशाब करने वाला व्यक्ति मुंह छुपाकर वहां से भाग जाता है। इस पर कई लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई।
- भारत
- 3 min read

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद ही शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां एक युवक ने बड़े तालाब पर राजा भोज की प्रतिमा के सामने घटिया हरकत की, जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने और वायरल होने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ एक्शन भी लिया।
भोपाल की पहचान कहे जाने वाला बड़ा तालाब पर गुरुवार (26 सितंबर) देर रात एक युवक अपनी कार खड़ी कर तालाब में पेशाब कर रहा था। घटना राजा भोज की प्रतिमा के सामने की है।
वीडियो बनाया तो मुंह छिपाकर भागने लगा शख्स
वहां मौजूद एक अन्य शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब रास्ते से गुजर रहा शख्स वीडियो बनाने लगा तो पेशाब करने वाला व्यक्ति मुंह छुपाकर वहां से भाग जाता है। इस पर कई लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
वीडियो वायरल और हंगामा बढ़ने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। कार नंबर के आधार पर नगर निगम की टीम ने मालिक की पहचान की और उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही थाने में FIR भी दर्ज कराई।
Advertisement
BJP सांसद ने घटना को बताया निंदनीय
मामले को लेकर भोपाल BJP सांसद आलोक शर्मा ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया और लिखा, "महापुरुष, सदा हमारे आदर्श और सम्मान का केंद्र बिंदु हैं। उनका आदर हमारे संस्कार हैं, लेकिन भोपाल में महापुरुषों के अपमान की लगातार दूसरी घटना सामने आई है। भोपाल की लाइफलाइन बड़े तालाब पर राजा भोज की प्रतिमा के सामने एक व्यक्ति पेशाब करते हुए वीडियो में नजर आ रहा है। यह अत्यंत निंदनीय हैं।"
उन्होंने कहा, "मैंने पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्र से बात की है। ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो। स्वच्छता के प्रयासों से भोपाल को देश की स्वच्छतम राजधानी का अवार्ड मिला है। ऐसी गंदगी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना में जो दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"
Advertisement
रानी कमलापति की मूर्ति के सामने किया था अश्लील डांस
बता दें कि कुछ दिनों पहले भोपाल से ही रानी कमलापति के अपमान का भी मामला सामने आया था। यहां रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने एक युवक ने अश्लील डांस करते हुए वीडियो बनाया, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार भी किया। पकड़ा गया आरोपी पुलिस का जवान ही निकला।
यह भी पढ़ें: Indore : अश्लील कपड़ों में शहर में घूमी लड़की ने मचाया बवाल, मंत्री भी भड़के; हंगामा बढ़ा तो...VIDEO
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 September 2024 at 10:01 IST