sb.scorecardresearch

Published 07:24 IST, September 26th 2024

Indore: अश्लील कपड़ों में शहर में घूमी लड़की ने मचाया बवाल, मंत्री भी भड़के; हंगामा बढ़ा तो...VIDEO

वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। इसे देख लोगों का पारा हाई हो गया। विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर एक सांस्कृतिक शहर है। यहां ऐसी हरकतें नहीं होनी चाहिए।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share

Indore Viral Video: इंदौर में एक लड़की का वीडियो इन दिनों विवाद की वजह बना हुआ है। सड़कों पर लड़की ऐसे कपड़े पहन घूम रही थी, जिस पर बड़ा हंगामा हो गया। वायरल वीडियो के खिलाफ लोग ने पुलिस में शिकायत की। वहीं बवाल इतना बढ़ गया कि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी बयान आया और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। हंगामा बढ़ता देख लड़की ने इस पर माफी भी मांगी।

वायरल वीडियो 23 सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो में एक लड़की को इंदौर की भीड़ भाड़ वाली सड़क पर ब्रा और शॉर्ट्स पहनकर घूमते देखा गया। वह इन कपड़ों में सड़कों पर घूमते हुए रील बना रही थी, जो बाद में उसने अपलोड की और यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

ब्रा-शॉर्ट्स में घूमी लड़की, मच गया हंगामा

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह से जब इन कपड़ों में लड़की सड़क पर घूमते है, तो उसे देख हर कोई हैरान रह जाता है। कई लोग उसे इस तरह से देख नजरें झुका लेते हैं। लड़की ने इस तरह के कई वीडियोज अपलोड किए, जिसमें एक चर्चित छप्पन दुकान का भी बताया जा रहा है।

कैलाश विजयवर्गीय बोले- समाज करें ऐसे लोगों का बहिष्कार

वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर हंगामा खड़ा हो गया। इसे देख लोगों का पारा हाई हो गया। महिला संगठनों ने पुलिस कमिश्नर को आवेदन देकर लड़की के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। वहीं, वीडियो पर बवाल बढ़ने के बाद BJP के नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी इस पर बयान सामने आया। 

उन्होंने कहा, "मेरे पास भी शिकायत आई है। इंदौर में कुछ महिला संगठन सक्रिय रूप से पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंप रहे हैं। इंदौर एक सांस्कृतिक शहर है। यहां ऐसी अभद्रता नहीं होनी चाहिए।" मंत्री ने आगे कहा कि यह बात सही है कि हमारा संविधान में लोगों को रहने की, खाने-पीने की छूट है, लेकिन ऐसी छूट जो दूसरे समाज को प्रभावित करें। मैं इसे मौलिक अधिकारों का दुरुपयोग मानता हूं। प्रशासन को इस पर जागरूकता से काम करना चाहिए और समाज को भी ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।

पहले बताया नॉर्मल, फिर मांगने लगी माफी

वीडियो पर हंगामा बढ़ता देख लड़की ने इस पर सफाई भी दी। उसने इसे नॉर्मल बताया और कहा कि ज्यादातर लड़कियां इस तरह के कपड़े पहनती हैं। मैंने कुछ एक्स्ट्रा नहीं किया। उसने कहा कि लोगों को व्यूज चाहिए, इसलिए मैं न्यूज में आ रही हूं। अभी 100-200 और चैनल पर एक हफ्ते तक आऊंगी और ट्रेंडिंग बनी रहूंगी। अगर किसी को पुलिस कंप्लेंट की है तो वो मुझसे सीधे आकर मिल सकता है। 

हालांकि जब इस पर बवाल ही गया तो उसने अपना एक और वीडियो जारी किया और वह माफी मांगती नजर आई। इस दौरान उसने आत्महत्या करने तक की बात कह दी। उसने कहा कि मुझसे गलती हो गई। मुझे माफ कर दें और अकेला छोड़ दीजिए। मैं आत्महत्या करना चाहती हूं। मुझे जीने का हक नहीं है।

यह भी पढ़ें: 96 लाख कर्ज, परिवारवालों ने मोड़ा मुंह... हिमांशु मिश्रा की पूरी कहानी जिसने इंटरनेट को रुलाया!

Updated 08:53 IST, September 26th 2024