Published 12:45 IST, September 20th 2024
राहुल गांधी पहुंचे करनाल, विदेश में दुर्घटना में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक के परिवार से मिलने शुक्रवार को हरियाणा में करनाल जिले के एक गांव पहुंचे।
Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक के परिवार से मिलने शुक्रवार को हरियाणा में करनाल जिले के एक गांव पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि गांधी ने अमेरिका की अपनी हालिया यात्रा के दौरान घायल युवक अमित से मुलाकात की थी। करनाल में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने बताया कि गांधी की इस यात्रा की उन्हें पहले से कोई जानकारी नहीं थी और उनके घोगरीपुर गांव पहुंचने के बाद ही उन्हें इस बारे में पता चला।
ग्रामीणों ने बताया कि अमित के परिवार ने उसे विदेश भेजने के लिए अपनी जमीन बेच दी थी। गांधी घायल युवक के परिवार से मिलने ऐसे समय में हरियाणा गए हैं जब 15 दिन बाद विधानसभा चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें: Elections 2024: 'मेरे 56 दिन के काम आपके 10 साल के कार्यकाल पर भारी...', CM सैनी का हुड्डा पर पलटवार
Updated 12:45 IST, September 20th 2024