अपडेटेड 4 December 2025 at 13:07 IST
राघव चड्ढा ने संसद परिसर में सांसदों का मुंह कराया मीठा, पिता बनने की खुशी में बांटी मिठाई-Video
संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पिता बनने की खुशी में संसद परिसर में मिठाई बांटी। अब यह Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- भारत
- 2 min read
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा हाल ही में पिता बने हैं। पत्नी परिणीति चोपड़ा ने बेटे को जन्म दिया है। कुछ दिनों पहले कपल ने सोशल मीडिया पर लाडले के नाम का खुलासा किया था। अब राघव चड्ढा ने पिता बनने की खुशी में संसद परिसर में सांसदों का मुंह मीठा कराया है। संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे AAP सांसद के चेहरे पर पिता बनने की खुशी अलग ही झलक रही थी।
संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के चेहरे पर पिता बनने की खुशी साफ-साफ झलक रही थी। बुधवार को जब वो संसद परिसर पहुंचे तो संसद में मौजूद पत्रकारों, कर्मचारियों और अन्य लोगों का मुंह मीठा कराया। सभी ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं, जिसके जवाब में राघव ने हाथ जोड़कर सबका आभार व्यक्त किया।
राघव चड्ढा ने संसद परिसर में बांटी मिठाई
राघव चड्ढा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सब उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान राघव ये कहते नजर आ रहे हैं कि अब जिंदगी का असली मतलब समझ आया। बता दें कि परिणीति और राघव ने साल 2023 सितंबर में उदयपुर में शादी की थी।
कुछ दिनों पहले कपल ने अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की थी। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया था। परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके बेटे की पहली झलक देखने मिली थी। पहली तस्वीर में दोनों अपने राजकुमार के नन्हे पैरों को चूमते नजर आए।
Advertisement
वहीं, दूसरी फोटो में अपने बेटे के पैरों को अपने हाथों से थामते दिखे। परिणीति और राघव ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम 'नीर' रखा है। कपल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम, तत्र और नीर... हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली। हमने उसका नाम 'नीर' रखा - शुद्ध, दिव्य, असीम।"
शादी के 2 साल बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पहले बच्चे के पेरेंट्स बने है। परिणीति फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूर अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। वहीं,राघव ने अब काम पर वापसी कर ली हैं। फिलहाल वो संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 13:02 IST