अपडेटेड 24 February 2025 at 23:03 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से शीतकालीन चारधाम यात्रा को लगेंगे पंख: पुष्कर धामी

गढ़वाल हिमालय के चारधामों में से एक गंगोत्री मंदिर के पास बसे मुखबा गांव को मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल माना जाता है।

Follow : Google News Icon  
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami | Image: Facebook

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 27 फरवरी को प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और मुखबा क्षेत्र में चल रही तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि उनके आगमन से राज्य में शीतकालीन चारधाम यात्रा को पंख लगेंगे ।

राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद धामी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखबा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा को पंख लगेंगे। उनके स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के साथ ही समूचा प्रदेश पूरी तरह से तैयार है।’’

गढ़वाल हिमालय के चारधामों में से एक गंगोत्री मंदिर के पास बसे मुखबा गांव को मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल माना जाता है। पारंपरिक अनुष्ठान के तहत सर्दियों में गंगोत्री मंदिर के बर्फ से ढ़के रहने के दौरान मां गंगा की डोली मुखबा गांव लायी जाती है और वहीं उनकी पूजा की जाती है। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से पूरे विश्व में इस यात्रा का प्रचार-प्रसार होगा जिससे राज्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का आगमन होगा तथा राज्य की समृद्धि होगी ।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का आगमन उत्तराखंड के लिए सदैव बहुत शुभ होता है। केदारानाथ धाम, माणा, आदिकैलाश की प्रधानमंत्री की यात्रा एवं प्रवास के बाद इन जगहों पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या में काफी अधिक वृद्धि हुई है। इसी तरह, निवेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री के आगमन के फलस्वरूप राज्य में साढे तीन लाख करोड़ रुपये की लागत के पूंजी निवेश के समझौते ज्ञापन हुए। प्रधानमंत्री के हाथों राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ होना भी उत्तराखंड के लिए सौभाग्यशाली साबित हुआ और देवभूमि ने खेलभूमि की प्रतिष्ठा भी अर्जित की ।’’

Advertisement

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने हर्षिल में प्रस्तावित जनसभा के लिए बनाए जा रहे पंडाल, मंच तथा प्रदर्शनी स्थल का भी निरीक्षण किया तथा कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के विशेष प्रबंध किए जाएं ।

Advertisement

उन्होंने कहा कि देवभूमि की दिव्यता और आध्यात्मिकता को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, इसलिए इस अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं । इस अवसर पर धामी ने मुखबा में गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की ।

इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ 5 दिन टिक पाया पाकिस्तान, NZ ने BAN को हराकर दिखाया बाहर का रास्ता

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 23:03 IST