अपडेटेड 24 February 2025 at 22:26 IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ 5 दिन टिक पाया पाकिस्तान, NZ ने BAN को हराकर दिखाया बाहर का रास्ता
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मेजबान पाकिस्तान बाहर हो चुका है। सोमवार को रावलपिंडी में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मेजबान पाकिस्तान बाहर हो चुका है। सोमवार को रावलपिंडी में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच के रिजल्ट से पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद भी टूट गई। अब आधिकारिक तौर से पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है। बता दें कि आखिरी बार जब 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था तब पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम किया था।
ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।
रचीन रवींद्र ने ठोका शतक
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत में भारतीय मूल के खिलाड़ी रचीन रवींद्र का अहम योगदान रहा। मुश्किल पिच पर उन्होंने शानदार अंदाज में बैटिंग करते हुए 112 रनों की मैच जिताऊ पारी। इसके साथ ही वो आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले खिलाड़ी भी बन गए। रचीन रवींद्र के नाम ICC इवेंट्स में अब 4 शतक हो गए हैं।
रचीन रवींद्र ने एक और बड़ा कारनामा अपने नाम किया है। रचीन रवींद्र दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ICC 50-ओवर वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़ा है।
Advertisement
5 दिन में टूटा 29 साल का सपना
बता दें कि 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान को किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला था। वो डिफेंडिंग चैंपियन भी थे इसलिए उनसे बेहतर खेल की उम्मीद थी, लेकिन सिर्फ 5 दिनों में ही पाकिस्तान के 29 सालों का सपना चकनाचूर हो गया। न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ मुकाबला हारकर मोहम्मद रिजवान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर तो हो चुकी थी, अब बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत से इसपर मुहर लग गई।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 22:08 IST