अपडेटेड 30 November 2024 at 14:41 IST

'24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे', पप्पू यादव को मिला मैसेज; लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई धमकी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भेजे गए व्हॉट्सऐप मैसेज में लिखा है कि आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Purnia MP Pappu Yadav
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को धमकी मिली। | Image: pti

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर एक बार फिर धमकी मिली है। इस बार आरोपियों की तरफ से पप्पू यादव को 24 घंटे की मोहलत दी गई है। एक तथाकथित मैसेज पप्पू यादव के फोन पर आया है, जिसमें ब्लास्ट का एक वीडियो भी भेजा गया है। मैसेज में आरोपियों की तरफ से लॉरेंस बिश्नोई के नाम का भी इस्तेमाल किया गया है।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भेजे गए व्हॉट्सऐप मैसेज में लिखा है- 'आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे हमारे साथी। तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। आखिरी 24 घंटे, तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे। तुझे हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपने आखिर दिन को इंजॉय करो। सेम विद यू।'

12 दिन पहले भी मिली पप्पू यादव को धमकी

पिछले दिनों मुंबई में हाईप्रोफाइल बाबा सिद्धीकी मर्डर केस के बाद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसके पहले एक फोन कॉल के जरिए पप्पू यादव को धमकी मिली, जिसमें पूर्णिया सांसद के जन्मदिन का जिक्र था। फोन करने वाले ने कहा था कि 24 दिसंबर को तुझे कुत्ते की मौत मारेंगे अगर तुमने भाई से माफी नहीं मांग ली तो ऊपर पहुंचा देंगे। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस का आदमी बताया। पप्पू यादव ने इस फोन कॉल पर कड़ाई से जवाब देते हुए कहा कि तुमने आखिर पप्पू यादव को समझ क्या रखा है वो कोई खीरा-ककड़ी है क्या? अगर तेरे में दम है तो फिर तो एक दिन और एक जगह तय कर लो उसके बाद पता चल जाएगा कि पप्पू यादव कौन है?

धमकियों के बीच पप्पू यादव को मिली बुलेट फ्रूफ कार

पिछले दिनों पूर्णिया के बाहुबली सांसद राजेश रंजन को एक बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट में मिली। उनके एक दोस्‍त ने उन्‍हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट की है। ये लैंड क्रूजर पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन कार्यालय में सोमवार 25 नवंबर की देर रात पहुंची। मंगलवार 26 नवंबर से अब पप्पू यादव इसी लैंड क्रूजर में अपनी यात्रा करते नजर आ रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा था कि प्रकाश नाम के उनके मित्र ने 15 दिन के अंदर विदेश से यह गाड़ी मंगवाकर दी है, ताकि वो सुरक्षित रह सकें।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन बिगाड़ना चाहता है संभल का माहौल? पहले तौकीर अब सपा का दल जाने पर अड़ा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 30 November 2024 at 14:41 IST