अपडेटेड 19 May 2025 at 09:44 IST

सिर्फ ज्योति से मुलाकात कर ही PAK की जासूस बन गई? वो घटनाएं समझिए कैसे पुरी की यूट्यूबर प्रियंका शक के घेरे में आई

ज्योति की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद पुरी ग्रांड रोड पर उसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जिसमें वो श्री जगन्नाथ मंदिर के आसपास घूमती नजर आई और यहां तक कि यहां के सुनहरे समुद्र तट पर समुद्र जैसी भीड़ को कैद किया गया।

Follow : Google News Icon  
Jyoti Malhotra with Priyanka Senapati
ज्योति मल्होत्रा और प्रियंका सेनापति | Image: Video Grab

Jyoti Malhotra: यूट्यूबर और व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद एक और महिला यूट्यूबर जांच के दायरे में है। हरियाणा के हिसार के ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी हुई, जो खुद दो बार पाकिस्तान जाकर आई। जब ज्योति मल्होत्रा के वीडियोज को देखेंगे और सुनेंगे तो आसानी से पाकिस्तान प्रायोजित चीजों को समझा जा सकता है। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद हिसार से जांच ओडिशा के पुरी तक पहुंची है, जहां एक महिला यूट्यूबर प्रियंका सेनापति पर भी शक है, जिससे फिलहाल पूछताछ हो रही है।

पुरी तक जांच पहुंचने के पीछे ज्योति मल्होत्रा के ही वीडियो हैं। वो इसलिए कि ज्योति ने कुछ समय पहले कथित तौर पर पुरी जगन्नाथ मंदिर पर व्लॉग बनाया। ज्योति की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद पुरी ग्रांड रोड पर उसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जिसमें वो श्री जगन्नाथ मंदिर के आसपास घूमती नजर आई और यहां तक कि यहां के सुनहरे समुद्र तट पर समुद्र जैसी भीड़ को कैद किया गया। फिलहाल ओडिशा पुलिस ने पुरी की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के बीच संभावित संबंधों की जांच शुरू कर दी है।

करतारपुर साहिब गई थी पुरी की यूट्यूबर

पुलिस ने जांच में पाया है कि पुरी की यूट्यूबर ने हाल ही में पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की यात्रा की थी। पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल कहते हैं- 'पिछले साल सितंबर में पुरी जगन्नाथ मंदिर की यात्रा के दौरान मल्होत्रा ने पुरी की एक लड़की से संपर्क किया, जो एक यूट्यूबर भी है। हम अब मल्होत्रा के दौरे के उद्देश्यों और किसी भी संभावित संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रहे हैं।' पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुरी की यूट्यूबर से मल्होत्रा के साथ उसके रिश्ते के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, जिसकी पहचान सुरक्षा चिंताओं के कारण उजागर नहीं की गई है। उसने अधिकारियों को बताया कि उनका रिश्ता पूरी तरह से दोस्ताना है, जो यूट्यूब और ट्रैवल ब्लॉगिंग में उनकी साझा रुचि से उपजा है।

पुरी का श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा क्यों अहम?

इसको समझना होगा कि पुरी दुनियाभर के लोगों के लिए एक केंद्र है। ये पीढ़ियों से हिंदुओं के सबसे बड़े धार्मिक संस्थानों में से एक रहा है। हालांकि, ये अक्सर बदमाशों का आसान निशाना रहा है। ओडिशा के इतिहास में काला पहाड़ का हमला उनमें से एक है। यही कारण है कि महान-ऐतिहासिक-स्मारक के आंतरिक और बाहरी हिस्सों के पैनोरमा और लैंडस्केप वीडियोग्राफी की आलोचनात्मक फोटोग्राफी प्राचीन काल से प्रतिबंधित है। इस तरह जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह से मात्र एक क्लिक, इसकी सुरक्षा और सुरक्षा के मद्देनजर बहुत मायने रखता है, अगर ये वायरल हो जाता है। इन्हीं गतिविधियों के मद्देनजर फिलहाल पुरी पुलिस जांच में लगी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर ज्योति के बाद हरियाणा से ही अरमान नाम का शख्स गिरफ्तार, देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 09:44 IST