अपडेटेड 18 May 2025 at 23:02 IST

Youtuber ज्योति के बाद हरियाणा से ही अरमान नाम का शख्स गिरफ्तार, देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

Youtuber ज्योति के बाद हरियाणा से ही अरमान नाम के एक शख्स को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
Youtuber Jyoti Malhotra and Armaan from haryana arrested for spying for pakistan.
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के अलावा हरियाणा से ही अरमान नाम का शख्स गिरफ्तार। | Image: Canva/X

हरियाणा की यू्ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसपर देश के साथ गद्दारी करने का आरोप है। हरियाणा पुलिस ने जानकारी दी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए हमले के दौरान पाकिस्तान को कथित रूप से संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में हरियाणा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरमान के रूप में हुई है। इसे कार्रवाई योग्य खुफिया सूचनाओं के बाद 16 मई को नगीना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

नूंह के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अजायब सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए कहा, "नगीना पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर 16 मई को अरमान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। उसे भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देते हुए पाया गया था। अरमान रिमांड पर है और हम जानकारी जुटा रहे हैं। हमारे पास सबूत हैं और हम अपनी जांच को आगे बढ़ा रहे हैं।"

ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

वहीं दूसरी ओर एक ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार किया था। अब स्थानीय कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा उसका लैपटॉप और मोबाइल बरामद करने के बाद "संदिग्ध चीजें" मिलीं।

पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में थी ज्योति

इसके अलावा हिसार के उपाधीक्षक कमलजीत ने कहा कि कल, हमारे पास मौजूद इनपुट के आधार पर, हमने ज्योति, जो कि हरीश कुमार की बेटी है, को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और बीएनएस 152 के तहत गिरफ्तार किया। उसका मोबाइल और लैपटॉप बरामद करने के बाद हमें कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं। हमने उसे पांच दिन की रिमांड पर लिया है और आगे की जांच जारी है। वह एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में थी।

Advertisement

जहां पाकिस्तान के नागरिक भी नहीं पहुंच पाते वहां भी ज्योति को मिला एक्सेस

पुलिस के अनुसार, ज्योति को पाकिस्तान में उसे उन संवेदनशील जगहों तक पहुंच मिली, जहां आमतौर पर पाक नागरिकों को भी प्रवेश नहीं मिलता। यह एक्सेस उसे पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी की मदद से मिला था, जो अब जांच के दायरे में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति की पाकिस्तान में मौजूद प्रमुख राजनीतिक शख्सियतों से नज़दीकियों के भी सबूत मिले हैं। मरियम नवाज के साथ ज्योति की तस्वीरें सामने आने से मामले ने और गंभीर मोड़ ले लिया है। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ज्योति की यात्राओं के पीछे सिर्फ सोशल मीडिया के लिए कंटेंट क्रिएशन था या फिर ये किसी गहरी साजिश का हिस्सा थीं।

इसे भी पढ़ें: क्वीन एलिजाबेथ II से भी ज्यादा अमीर हुए किंग चार्ल्स III, ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति जितनी संपत्ति के बने मालिक

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 23:02 IST