अपडेटेड 13 August 2025 at 14:03 IST
Breaking: स्वतंत्रता दिवस से पहले पुरी के जगन्नाथ मंदिर को मिली आतंकी हमले की धमकी, दिवारों में लिखा ये मैसेज
पुरी के जगन्नाथ मंदिर को आतंकी हमले की धमकी मिली है। मंदिर परिसर के पास दीवारों पर धमकी भरा संदेश लिखा मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया।पुलिस ने मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
- भारत
- 2 min read

ओडिशा स्थित पुरी के जगन्नाथ मंदिर को आतंकी हमले की धमकी मिली है। मंदिर के पास दीवारों पर धमकी पर मैसेज मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
पुरी पुलिस ने बताया कि बुधवार को परिक्रमा मार्ग के बालीसाही प्रवेश द्वार के पास बूढ़ी मां ठकुरानी मंदिर की दीवारों पर धमकी भरा संदेश लिखा था। संदेश में श्री जगन्नाथ मंदिर पर आतंकी हमले की चेतावनी दी गई थी। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मैसेज में क्या लिखा था?
मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर परिसर के पास दिवारों पर लिखी यह धमकी ओडिया और अंग्रेदी दोनों भाषाओं में लिखी थी। मंदिर के समीप स्थित अन्य छोटे मंदिर की दीवार पर यह धमकी लिखी थी, जो हेरिटेज कॉरिडोर के पास है। मैसेज में लिखा था- 'Terrorists will attack and destroy the Jagannath temple' यानी आतंकवादी जगन्नाथ मंदिर पर हमला कर उसे नष्ट करे देंगे।
धमकी भरे मैसेज में PM मोदी का भी जिक्र
धमकी भरे मैसेज में प्रधानमंत्री मोदी के नाम का भी उल्लेख किया गया था। साथ ही दीवार पर कई मोबाइल नंबर भी लिखे थे, जिसे पर कॉल करने को कहा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मैसेज में पीएम मोदी, दिल्ली जैसे शब्द लिखे हुए थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इन संदेशों को तुरंत मिटा दिया और मामले की जांच शुरू की।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 August 2025 at 13:15 IST