Updated April 23rd, 2024 at 17:02 IST

केक को मीठा बनाने में कर दी बड़ी गलती, बर्थडे पर खिलखिलाती बच्ची की चली गई जान; जांच में बड़ा खुलासा

पटियाला में जन्मदिन के दिन केक खाने से 24 मार्च को एक बच्ची की मौत हो गई थी। अब इस घटना पर चौंकाने वाल खुलासा हुआ है।

Reported by: Rupam Kumari
केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत | Image:X
Advertisement

पंजाब के पटियाला से 24 मार्च को एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई थी। एक परिवार ने दावा किया था कि केक खाने से उनकी 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत उसके जन्मदिन वाले ही दिन हो गई थी। अब इस मामले में चौकाने वाले खुलासे हुए है। बच्ची की मौत केक खाने से क्यों हुई थी अब इसका खुलासा हुआ है।

पटियाला के एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई थी जब बच्ची की मौत केक खाने से हुई थी। मानवी के Birthday पर परिवार ने जोमैटो से केक ऑनलाइन ऑर्डर किया था। इस केक को खाने से जहां मानवी की मौत हो गई थो परिवार के अन्य सदस्यों की भी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद परिवार ने थाने में घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।

Advertisement

केक में सैकरीन का मात्रा का ज्यादा किया गया था इस्तेमाल 

जिस केक को खाने से बच्ची की मौत हुई थी उसमें सैकरीन का मात्रा का इस्तेमाल ज्यादा किया गया था। केक सिंथेटिक स्वीटनर से पकाया गया था। केक को पकाने के लिए सैकरीन और आर्टिफिशियल स्वीटनर की ज्यादा मात्रा मिलाई गई थी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) डॉ. विजय जिंदल ने बताया कि सैकरीन एक मीठा स्वाद वाला सिंथेटिक यौगिक है और इसका इस्तेमाल केक पकाने के लिए और कृत्रिम मिठास के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

Advertisement

सैकरीन के ज्यादा इस्तेमाल से होता है ये नुकसान

अधिकारी ने बताया कि भोजन या किसी भी तरह के पेय पदार्थ में बेहर सीमित मात्रा में सैकरीन का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मात्रा बढ़ा देने पर शरीर में ब्लड शुगर का लेवल तेजी से बढ़ जाता है, जिससे जान भी जा सकती है। बता दें कि  जांच के हिस्से के रूप में केक का एक नमूना परीक्षण के लिए लिया गया था। जांच के बाद ये खुलासा हुआ है।

Advertisement

न्यू इंडिया बेकरी के खिलाफ FIR

अधिकारियों ने कहा है कि बेकरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बेकरी के मालिक के खिलाफ पहले ही FIR दर्ज की जा चुकी है। केक न्यू इंडिया बेकरी से डिलीवर की गई थी। मामला सामने आने के बाद जोमैटो ने बेकरी मालिक पर प्रतिबंध लगा दिया था और बेकरी को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मौत का केक! पंजाब पुलिस को नहीं मिली वो दुकान जहां से Cake हुआ डिलीवर, घरवालों ने ढूंढ निकाला

 

 

Advertisement

Published April 23rd, 2024 at 16:44 IST

Whatsapp logo