अपडेटेड 8 September 2025 at 11:14 IST

Punjab: मामूली कहासुनी पर मोहाली में खूनी खेल, तलवार से बुर्जुग की हत्या; रूह कंपा देने वाला VIDEO आया सामने

मोहाली के सोहाना गांव में मामूली से विवाद में एक बुर्जुग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। निहंग बाने में आए आरोपियों ने गाड़ी को साइड देने में थोड़ी होने पर तलवार से हमला कर दिया।

Follow : Google News Icon  
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

पंजाब के मोहाली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मामूली से विवाद में एक बुर्जुग की बेरहमी से हत्या कर कर दी गई। घटना का वीडियो सामने आया है जो रूह कंपा देने वाला है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पक्षों के लोग कैसे एक दूसरे पर तलवार से हमला कर रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल कार्रवाई करते हुए हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


मामला मोहाली के सोहाना गांव का है। 5 सितंबर को मोहाली के सोहाना गांव के तरनदीप सिंह के परिवार ने सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो कार खरीदी थी। इसी खुशी में उनके पिता, बड़ा भाई और भतीजा गुरुद्वारा माथा टेकने गए थे। लौटते समय सोहाना गांव में गाड़ी के साइड नहीं देने पर विवाद शुरू हो गया। साइड देने के लिए हॉर्न बजाया, लेकिन साइड देने में थोड़ी देर हो गई और इस बाद पर विवाद शुरू हो गया।

तलवार से हमले में बुर्जुग की गई जान

गाड़ी में सवार निहंग बाने में चार लोग पर तलवारों और डंडों से अचानक हमला कर दिया। इस हमले मे 63 वर्षीय परमजीत सिंह की हो गई।  मृतक परमजीत सिंह के बेटे तरनजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घटना 5 सितंबर की रात की है। एक सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदकर छोटे भाई परविंदर सिंह और पिता के साथ लौट रहा था। सोहाना में  गाड़ी को साइड देने के लिए हॉर्न बजाया, लेकिन साइड देने में थोड़ी देर हो गई। इसी बात पर चार लोग ने तलवारों और डंडो से अचानक  हमला कर दिया

हमले के रूह कंपा देने वाला वीडियो

इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी हरसिमरन बल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही रंजिश चल रही थी, जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने 63 वर्षीय परमजीत सिंह की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी थी। इस मामले में मोहाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मोहाली कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उक्त आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही, दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लाल किले से सोना-हीरा जड़ा कलश चोरी करने वाला गिरफ्तार, CCTV से खुला राज

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 September 2025 at 11:14 IST