अपडेटेड 8 September 2025 at 10:43 IST
Breaking: लाल किले से सोना-हीरा जड़ा कलश चोरी करने वाला गिरफ्तार, साधु के भेष में आकर किया था हाथ साफ; CCTV से खुला राज
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने लाल किले से सोना-हीरा जड़ा करोड़ों की कलश चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- भारत
- 3 min read

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीते दिनों लाल किले के परिसर से एक करोड़ के कलश की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आरोपी को यूपी के हापुड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम भूषण वर्मा बताया जा रहा है। आरोपी के पास से कलश भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक नहीं बल्कि 3 कलश की चोरी हुई थी। फिलहाल एक कलश बरामद किया गया है। मामले में दो और आरोपियों को पुलिस को तालाश है।
सोना और हीरे से जड़ा था कलश
बता दें कि दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई थी। लाल किले के परिसर में स्थित गेट नंबर 15 के पास बने पार्क में जैन धर्म के एक अनुष्ठान के दौरान एक करोड़ रुपये की कीमत का कलश चोरी हो गया था। इस कलश में 760 ग्राम सोना और 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े थे। कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए कलश लेकर आते थे। शिकायत बाद पुलिस ने मामले की जांच हर एंगल से शुरू की थी। वहां लगे हर CCTV को खंगाला, जिसके बाद पुलिस को एक साधु के भेष में चोर दिखा था। चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी ने कैसे करोड़ों की कलश पर हाथ साफ किया साफ दिख रहा है।
CCTV में साधु के भेष में नजर आया चोरी
बीते मंगलवार को कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी पहुंचे थे। स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश मंच से गायब हो गया।। परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुजारी के वेश में मंडप में घुसता दिखाई दिया। जब लोग अनुष्ठान में व्यस्त थे, तभी आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर कलश को एक थैले में डाला और फरार हो गया।
Advertisement
आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार
नॉर्थ डीसीपी राजा भाटिया ने बताया कि 3 सितंबर को कलश चोरी हुई थी। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी थी। CCTV के आधार पर जांच की गई। वीडियो में एक शख्स पूजारी के भेष में चोरी करते देखे गया। जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। इस आधार पर जांच शुरू की गई। आरोपी को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है, चोरी के पीछे क्या मकसद था इसकी जांच की जा रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 09:31 IST