अपडेटेड 27 November 2025 at 17:45 IST

बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक राठी समेत दो खिलाड़ियों की मौत पर गरमाई सियासत, पंजाब CM मान ने की परिवार से मुलाकात, सरकारी नौकरी की उठाई मांग

हरियाणा में दो नेशनल लेवल बास्केटबॉल प्लेयर्स की पोल गिरने से मौत हो गई है। इसपर पंजाब सीएम भगवंत मान ने परिवार से मिलने के बाद कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, CM नायब सैनी ने 5-5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। लेकिन अब मामला बढ़ता नजर आ रहा है।

Follow : Google News Icon  
Punjab CM Bhagwant Mann criticized Haryana government
पंजाब CM भगवंत मान ने हरियाणा सरकार को घेरा | Image: @/ANI

CM Mann criticized Haryana government: हरियाणा के रोहतक और बहादुरगढ़ में पिछले 2 दिनों में दो किशोर बास्केटबॉल खिलाड़ियों की खेलते वक्त दर्दनाक मौत हुई है। इस घटना ने पूरे राज्य को  झकझोर कर रख दिया है। हैरानी वाली बात ये है कि बास्केटबॉल पोल गिरने से हुए इन दोनों हादसों में खेल इंफ्रास्ट्रक्टर की खराब स्थिति तो उजागर की ही है साथ ही प्रशासनिक लापरवाही को लेकर भी कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 16 साल के नेशनल लेवल के बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक राठी के परिवार से मुलाकात की है, जिसकी 25 नवंबर को प्रैक्टिस के दौरान बास्केटबॉल का पोल छाती पर गिरने से मौत हो गई थी।

हार्दिक राठी की मौत के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया और खेल अधिकारी अनूप सिंह को निलंबित किया गया। जांच और खेल टूल में सुधार के लिए भी एक कमेटी बनाई गई है। इसके साथ ही लाखनमाजरा की बास्केटबॉल नर्सरी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। जहां हार्दिक की पोल के नीचे दबने से मौत हुई थी।

मैं यहां स्पोर्ट्स लवर के तौर पर आया हूं-  पंजाब CM मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हार्दिक के परिजनों से मुलाकात करने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा के मांग की है। पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा- 'कल जो बहुत अप्रिय घटना घटी, 16-17 साल का इस परिवार का बच्चा जो बास्केटबॉल का नेशनल खिलाड़ी था और अभ्यास कर रहा था उस दौरान खराब क्वालिटी के कंस्ट्रक्शन मटेरियल के इस्तेमाल की वजह से एक पोल उस पर गिर गया और लड़के की मौत हो गई... अब आम घरों के बच्चे प्ले ग्राउंड में अभ्यास करने जाते हैं तो वो सुरक्षित वापस भी आएंगे या नहीं? इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? फिर कौन भेजगा ग्राउंड में...इसकी जांच होनी चाहिए...यहां के स्टूडेंट्स ने लखन माजरा में बास्केटबॉल ग्राउंड की हालत के बारे में एक लेटर लिखा था। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इसके लिए MPLAD फंड से पैसे जारी किए हैं। तो यह पैसा कहां है?'

मुख्यमंत्री मान ने आगे कहा कि, 'मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, मैं यहां एक स्पोर्ट्स लवर के तौर पर आया हूं। परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए...हम परिवार की पूरी मदद करेंगे।' 

Advertisement

क्या है पूरा मामला ?

हरियाणा के रोहतक के लखन माजरा गांव में 25 नवंबर 2025 को एक दर्दनाक हादसे में 16 साल के राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत हो गई। प्रैक्टिस के दौरान वह बास्केटबॉल हूप पर लटकने की कोशिश कर रहा था, तभी जंग लगे और खराब क्वालिटी के 750 किलोग्राम वजनी लोहे के खंभे का पूरा ढांचा उसके ऊपर गिर पड़ा। CCTV फुटेज में यह घटना कैद हुई, जिसमें हार्दिक छाती पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी खिलाड़ियों ने उसे तुरंत PGIMS अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खेल अधिकारी अनूप सिंह ने की परिजनों से मुलाकात

यह घटना खेल मैदानों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि इससे ठीक पहले झज्जर के बहादुरगढ़ में भी 15 साल के खिलाड़ी अमन की इसी तरह पोल गिरने से मौत हो चुकी है। वहीं, हरियाणा सरकार ने भी मामले में तुरंत कार्रवाई की, जिसमें जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह और लाखन माजरा खेल नर्सरी को निलंबित कर दिया गया। खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने परिवार से मुलाकात की है। 

Advertisement

बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत पर हरियाणा CM सख्त  

हरियाणा में बास्केटबॉल के 2 खिलाड़ियों की मौत पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार परिवारों के साथ है। इसके अलावा उन्होंने खेल विभाग को सभी खेल परिसरों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुआवजे की घोषणा की है तो, दूसरी ओर विपक्ष ने इसे 'हत्या' बताते हुए सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया, साथ ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने MPLAD फंड से जारी 18 लाख रुपये के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं। 

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में युवकों की दबंगई, बाइक सवार को बोनट पर बैठाकर घसीटा, VIDEO

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 17:45 IST