अपडेटेड 27 November 2025 at 16:48 IST

UP Crime: सहारनपुर में कार सवार युवकों की दबंगई, बाइक सवार की पहले की पिटाई फिर बोनट पर बैठाकर घसीटा, VIDEO

सहारनपुर में आने वाले टपरी रोड पर कार और बाइक की थोड़ी सी टक्कर हो गई थी, उसके बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया, बाइक सवार को न सर्फ पीटा बल्कि उसकी जान लेने की कोशिश की गई, देखें- वीडियो

Follow : Google News Icon  

Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर से एक हैरान और परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। कल ( 11 नवंबर, बुधवार ) देहात कोतवाली क्षेत्र में आने वाले टपरी रोड पर कार और बाइक की थोड़ी सी टक्कर के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। कार और बाइक थोड़ी टच हो गई थी, बाइक वाला युवक बात करने उतरा तो कार सवार युवकों ने दबंगई दिखानी शुरू कर दी और बाइक सवार को पीट दिया, इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ दबंगों ने रास्ते में जाने वाले लोगों को टक्कर मारने की कोशिश की और पीड़ित बाइक सवार शख्स को बीच सड़क पर कार के बोनट पर चढ़ाकर उसे कई किलोमीटर तक घसीटते ले गए।

कार के बोनट पर डालकर शख्स को घसीटा

दबंगों ने बाइक सवार युवक को अपनी गाड़ी से कुचलने की कोशिश की, शख्स जान बचाने के लिए बोनट पर चढ़ गया। जिसके बाद आरोपी रुके नहीं और बोनट पर डालकर ले गए और कई किलोमीटर ले जाकर शख्स को नीचे फेंक दिया और घायल हालत में उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। इशके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े घायल शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पीड़ित परिवार ने संबंधित चौकी पर नाम दर्ज तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए। कुछ ही घंटों में ही आरोपी दोनों दबंग युवकों को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

घटना का वीडियो आया सामने

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, एक युवक ने इस पूरी को फोन के कैमरे में कैद कर लिया और दिखाया कि कैसे कैसे दबंगों ने पीड़ित व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश की। वीडियो में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी युवकों ने न सिर्फ बाइक वाले व्यक्ति को पीटा बल्कि, उसे कार के बोनट पर डालकर उसे घसीटते ले गए। इस तरह गाड़ी को किसी पर चढ़ाने की कोशिश करना, हत्या की कोशिश साफ उजागर करते हैं, थोड़ी सी टक्कर के बाद दबंग इतने हिंसक हो गई की शख्स की जान लेने पर उतारू हो गए। फिलहाल घायल पीड़ित के परिजनों ने इंसाफ की मांग की है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।  

यह भी पढ़ें: कैसे बचेंगी शेख हसीना? पहले फांसी और अब अदालत ने सुनाई 21 साल जेल की सजा

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 16:48 IST