अपडेटेड 22 May 2025 at 14:23 IST

BIG BREAKING: पंजाब और हरियाणा HC को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया कोर्ट रूम

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद HC बार एसोसिएशन ने वकीलों से कोर्ट रूम खाली करने का अनुरोध किया है।

Follow : Google News Icon  
Punjab and Haryana HC gets bomb threat
Punjab and Haryana HC gets bomb threat | Image: ANI

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद HC बार एसोसिएशन ने वकीलों से कोर्ट रूम खाली करने का अनुरोध किया है। मौके पर बम निरोधक दस्ता और चंडीगढ़ पुलिस पहुंच गई है। सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट की कार्रवाई फिलहाल रोक दी गई है। 


हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी गुरुवार को ईमेल के जरिए दी गई थी। धमकी मिलने के बाद वकीलों को तुरंत कोर्ट रूम खाली करने को कहा गया। आनन-फानन में हाईकोर्ट को दोपहर बाद दो बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

गुरुवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में दोपहर के समय अचानक हड़कंप मच गया। दरअसल, बार एसोसिएशन को एक बम की धमकी संबंधी मेल मिला। इसकी जानकारी मिलते ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से सभी वकीलों से सतर्क रहने की अपील की गई है। पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं

 मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंची

कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद थोड़ी देर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंची। पुलिस ने हाईकोर्ट की ओर जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया। चूंकि पास में पंजाब विधानसभा और सेक्रेटिएट भी है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई।  हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने हाईकोर्ट को खाली करा लिया है। 

Advertisement

पंजाब विधानसभा और सचिवालय की सुरक्षा बढ़ाई गई

हाइ कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शहर के सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। पंजाब विधानसभा और सचिवालय के साथ-साथ  चंडीगढ़ स्थित इलांते मॉल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मॉल को खाली कराया गया है। सुरक्षा एजेंसियां चप्पे चप्पे को स्कैन करने की कोशिश कर रही है। पुलिस की साइबर शाखा धमकी देने वाली की पहचान करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 12:21 IST