अपडेटेड 8 February 2025 at 22:24 IST

Punjab: होशियारपुर में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, 15 घायल

पंजाब में एक बस की टक्कर लकड़ी से लदे ट्रक और मोटरसाइकिल से हो गई, जिससे बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और निजी नर्सिंग संस्थान की 15 छात्राएं घायल हो गईं।

Follow : Google News Icon  
Deadly Bus Accident In Pakistan: 10 Killed, 16 Injured In Khyber Pakhtunkhwa Province
Punjab: होशियारपुर में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, 15 घायल | Image: Representational

पंजाब के गढ़शंकर इलाके में शनिवार को एक बस की टक्कर लकड़ी से लदे ट्रक और मोटरसाइकिल से हो गई, जिससे बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और निजी नर्सिंग संस्थान की 15 छात्राएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बागवैन गांव के निकट उस समय हुई, जब छात्राएं संस्थान से पढ़ाई करके बस पर सवार होकर घर लौट रही थीं।

गढ़शंकर के थाना प्रभारी राजिंदर सिंह ने बताया कि..

गढ़शंकर के थाना प्रभारी राजिंदर सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बस चालक गगनदीप सिंह और मोटरसाइकिल सवार गोल्डी के रूप में हुई है। गुरसेवा नर्सिंग संस्थान की सभी घायल छात्राओं को उपचार के लिए गढ़शंकर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उनमें से चार छात्राओं को बाद में उच्च चिकित्सा संस्थानों के लिए ‘रेफर’ कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - Hair Wash: बाल सुखाते वक्त जरूर लगाएं ये चीज, जानें हेल्दी रखने के तरीके

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 8 February 2025 at 22:24 IST