अपडेटेड 8 February 2025 at 22:17 IST
Hair Wash Tips: बाल सुखाते वक्त जरूर लगाएं ये चीज, जानें बालों को हेल्दी रखने के तरीके
Hair Wash Tips in Hindi: यदि आप बाल धो रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। ऐसे आप अपने बालों को और हेल्दी बना सकते हैं। जानते हैं उनके बारे में…
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Hair Wash Tips in Hindi | Image:
freepik
Hair Wash Tips in Hindi: बता दें कि अक्सर हम अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए कई उपाय को अपनाते हैं। साथ ही हम अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बाद भी जब बाल झड़ने लगते हैं तो हम बेहद परेशान हो जाते हैं। शायद इसका एक कारण बाल सूखते वक्त की गई गलतियां हैं। ऐसे में इन गलतियों के बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेखक के माध्यम से बताएंगे कि बाल सूखते वक्त किन चीजों को ध्यान रखें। पढ़ते हैं आगे…
बाल सुखाते वक्त जरूर लगाएं ये चीज…
- अक्सर हम अपने बालों को तौलिये से सुखाते हैं। लेकिन बता दें कि इस दौरान हम तौलिये से अपने बालों को रगड़ना शुरू कर देते हैं। बालों को रगड़ने से न केवल बालों की जड़ों पर दबाव पड़ता है बल्कि तौलिया में बाल लिपटकर टूटने भी लग सकते हैं। इसके अलावा तौलिया बालों को नुकसान भी पहुंचना है।
- कुछ लोगों की आदत होती है कि वे तौलिये से अपने बालों को सुखाने के लिए तेज तेज झटकते हैं। इससे भी नकारात्मक परिणाम बालों में देखने को मिल सकता है। बता दें ये आदत गीले बालों को कमजोर भी कर सकती है।
- अक्सर लोग बाल सुखाने के लिए मोटी कंघी का इस्तेमाल करते हैं पर बता दें कि महिलाओं को बाल धोने के बाद तुरंत अपने बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। वर्ना इससे भी आपके बाल खराब हो सकते हैं। बता दें कि कोशिश करें कि कंघी का इस्तेमाल ड्राई बालों में करें।
- आप अपने बालों में सीरम या एलोवेरा जेल को जरूर लगाएं। बता दें कि बाल सुखाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल न केवल बालों को पोषण दे सकता है बल्कि बालों को सुंदर और लंबे भी बना सकते हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 22:13 IST