अपडेटेड 27 February 2025 at 18:15 IST
Pune Rape Case: गन्ने के खेत में छुपा है आरोपी दत्तात्रेय? खोजी कुत्ता और ड्रोन से सर्च ऑपरेशन, 60 घंटे बाद भी सुराग नहीं
पुलिस रेप केस के आरोपी दत्तात्रेय को पुलिस उसके गांव में भी तलाश रही है। तलाशी के लिए खोजी कुत्ता और ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है।
- भारत
- 3 min read
Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे में 25 फरवरी को एक 26 साल की लड़की से दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया। घिनौनी घटना को अंजाम स्वारगेट बस स्टेशन पर खड़ी एक सरकारी बस में दी गई है। लड़की से हैवानियत करने वाला आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे। घटना के बाद से आरोपी फरार है। वारदात के 60 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब पुलिस खोजी कुत्ते और ड्रोन की सहायता से आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुणे रेप केस ने जब तूल पकड़ा है तो पुलिस हरकत में आई है। अब आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस आसमान से लेकर जमीन तक खाक छानती नजर आ रही है। जिले के बाहर जाकर भी छानबीन की जा रही है। इसके अलावा आरोपी के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है। 27 फरवरी को आरोपी को ढूंढने के लिए पुणे पुलिस आरोपी के गांव पहुंची।
गन्ने के खेत में खोजी कुत्ते से आरोपी की तलाशी
पुलिस रेप के आरोपी दत्तात्रेय को उसके गांव में भी तलाश रही है। पुणे पुलिस के कई ऑफिसर और क्राइम ब्रांच की भी टीम आरोपी के गांव शिरूर में गए हैं। गांव में बड़ी संख्या में गन्ने के खेत हैं। ऐसे में आरोपी खेत में तो नहीं छिपा है, उसे ढूंढने के लिए खेतों में पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ड्रोन की मदद से भी आरोपी को तलाश रही है। पुणे पुलिस के डॉग स्क्वायड की टीम भी गांव और खेतों में घूम-घूम कर आरोपी की तलाश कर रही है। उसे पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई है।
आरोपी को पकड़ने के लिए लगी 13 टीमें
पुणे पुलिस ने इस रेप कांड में आरोपी को पकड़ने के लिए 13 टीमें लगाई हैं, जिसमें 70 से ज्यादा पुलिस अधिकारी है। जिनमें से क्राइम ब्रांच यूनिट की 8 टीमें और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की 5 टीमें शामिल हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य आसपास के स्थानों पर भी टीमें भेजी गई हैं। टीमों को जिले से बाहर भी भेजा गया है। पुणे सिटी डीसीपी स्मार्टाना पाटिल ने बताया कि पुलिस उसके परिवार और आरोपी से संपर्क करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। आरोपी के भाई से पूछताछ की गई, उसके परिवार से भी पूछताछ की गई है।
Advertisement
परिवारों ने पूछताछ में क्या बताया
आरोपी के परिवार वालों से पुणे पुलिस ने पूछताछ किया है, लेकिन परिवार वालों को आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं है। पुणे सिटी डीसीपी स्मार्टाना पाटिल बताती हैं कि बस में 26 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में दत्तात्रेय रामदास गाडे नामक व्यक्ति के खिलाफ स्वारगेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने वाले को 1 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। चूंकि आरोपी ने नकाब पहना हुआ था, इसलिए सीसीटीवी के जरिए उसका चेहरा पहचानना आसान नहीं था। हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।
'दीदी' बोलकर युवती को फंसाया
बता दें कि पुणे में ये दहला देने वाली घटना 25 फरवरी की सुबह 5.30 बजे के आसपास की है। युवती स्टैंड पर खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी। आरोपी दत्तात्रेय ने उसे पहले दीदी कहकर बुलाया और कहा कि उसकी बस दूसरे स्टैंड पर आई है और फिर स्टेशन परिसर में ही खड़ी खाली एसी बस में हैवानियत भरी इस घटना को अंजाम दिया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 17:40 IST