अपडेटेड 27 February 2025 at 13:01 IST
Pune rape case: आरोपी पर एक लाख का इनाम, गिरफ्तारी की लिए 13 टीमें बनाईं, 8 क्राइम ब्रांच यूनिट; पुणे रेप केस में एक्शन तेज
Pune: पुणे के स्वारगेट बस डिपो में 24 फरवरी को एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ, जिसका आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे 4 दिन से फरार है।
- भारत
- 3 min read

Pune rape case: पुणे रेप कांड में पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पुणे के स्वारगेट बस डिपो में 24 फरवरी को एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ, जिसका आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे 4 दिन से फरार है। पुणे रेप केस ने जब तूल पकड़ा है, पुलिस उस समय हरकत में आई है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अब जिले के बाहर जाकर छानबीन करेगी। उसके अलावा आरोपी के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम भी रख दिया गया है।
पुणे पुलिस ने इस रेप कांड में आरोपी को पकड़ने के लिए 13 टीमें लगाई हैं। पुणे सिटी डीसीपी स्मार्टाना पाटिल बताती हैं कि बस में 26 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में दत्तात्रेय रामदास गाडे नामक व्यक्ति के खिलाफ स्वारगेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने वाले को 1 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। चूंकि आरोपी ने नकाब पहना हुआ था, इसलिए सीसीटीवी के जरिए उसका चेहरा पहचानना आसान नहीं था। हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।
आरोपी को पकड़ने के लिए 13 टीमें काम कर रही हैं- DCP
पुणे सिटी डीसीपी स्मार्टाना पाटिल बताती हैं कि फरार आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की तलाश का दायरा बढ़ाया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए कुल 13 टीमें काम कर रही हैं, जिनमें से क्राइम ब्रांच यूनिट की 8 टीमें और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की 5 टीमें शामिल हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य आसपास के स्थानों पर भी टीमें भेजी गई हैं। टीमों को जिले से बाहर भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस उसके परिवार और आरोपी से संपर्क करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। आरोपी के भाई से पूछताछ की गई, उसके परिवार से भी पूछताछ की जाएगी।
क्या है पुणे रेप कांड?
पुलिस उपायुक्त (जोन 2) स्मार्टाना पाटिल के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह उस समय हुई जब 26 साल की एक महिला घर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। एक व्यक्ति उसके पास आया था, जिसकी पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में हुई। इस आरोपी ने महिला से बातचीत बढ़ाई थी। बताया जाता है कि महिला से उस आरोपी ने 'दीदी' कहा था और झूठा दावा किया कि उसके यहां जाने वाली बस कहीं और खड़ी है। फिर वो महिला को डिपो में खड़ी बस के पास ले गया, जहां उसने कथित तौर पर अपराध किया।
Advertisement
महाराष्ट्र महिला आयोग ने घटना की निंदा की
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर महिला के साथ बलात्कार की निंदा की और महिलाओं से अजनबियों से बातचीत करते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया। रूपाली चाकनकर कहती हैं- ‘मैं युवा लड़कियों और महिलाओं से सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहने और अजनबियों पर आंख मूंदकर भरोसा न करने का आग्रह करती हूं। उन्हें अधिकारियों से सहायता लेनी चाहिए और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। समाज में खतरनाक तत्व हैं, और उनकी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। हमें सतर्क रहना चाहिए।’
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 11:20 IST