अपडेटेड 22 April 2025 at 15:27 IST

अमृतपाल समर्थकों ने रची केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और महाठिया सहित इस दिग्गज नेता पर हमले की साजिश! WhatsApp चैट से खुलासा

केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस सांसद और SAD नेता पर हमले की साजिश रचने के आरोप में पंजाब पुलिस ने मोगा ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
pro Amritpal WhatsApp group planning attacks amit shah bittiu majithia 2 arrested Punjab
अमृतपाल समर्थकों ने रची केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और महाठिया सहित इस दिग्गज नेता पर हमले की साजिश! WhatsApp चैट से खुलासा | Image: Facebook

केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस सांसद और SAD नेता पर हमले की साजिश रचने के आरोप में पंजाब पुलिस ने मोगा ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस साजिश का खुलासा एक व्हाट्सएप ग्रुप "वारिस पंजाब डे टीम" की लीक हुई चैट से हुआ है। यह व्हाट्सएप ग्रुप कथित तौर पर अमृतपाल के समर्थकों द्वारा चलाया जा रहा था, जो इस समय असम के डिब्रूगढ़ जेल में एनएसए के तहत बंद हैं। इन ग्रुप्स में किए जा रहे चैट से पता चला कि साजिशकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू और अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को भी निशाने पर रखा था।

सबसे चौंकाने वाली बात जो है वो ये कि जिन नेताओं पर हमले की साजिश की जा रही थी उनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी नाम शामिल है।
साजिशकर्ताओं की पहचान लखदीप सिंह सरदारगढ़ (बठिंडा), बलकार सिंह (खन्ना) और पवनीदीप सिंह (मोगा) के रूप में हुई है। वहीं, बलकार सिंह और पवनदीप सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। लखदीप सिंह सरदारगढ़ की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में मोगा के साइबर क्राइम थाने में IPC, UAPA और IT एक्ट की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है।

अमृतपाल सिंह की NSA के तहत नजरबंदी एक साल के लिए बढ़ेगी

पंजाब सरकार खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत नजरबंदी एक और साल के लिए बढ़ाने जा रही है। अमृतपाल और उसके नौ साथियों को मार्च 2023 से एनएसए के तहत हिरासत में रखा गया है। पंजाब सरकार ने इस साल मार्च और अप्रैल में अमृतपाल के सभी साथियों पर से एनएसए हटा लिया था। हालांकि, अमृतपाल की हिरासत तीसरे साल भी जारी रहेगी।

अमृतपाल पर जनवरी में फरीदकोट में एक हत्या के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। अमृतपाल पर आरोप है कि उसने गैंगस्टर अर्श दल्ला के साथ मिलकर असम की डिब्रूगढ़ जेल से हत्या की साजिश रची थी। अमृतपाल के सहयोगियों के मामले में उनकी हिरासत का मुख्य कारण अमृतपाल के साथ उनका संबंध था। अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से सांसद भी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: गुजरात के अमरेली में विमान हादसा, पायलट की मौत
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 15:27 IST