अपडेटेड 22 April 2025 at 15:40 IST

BIG BREAKING: गुजरात के अमरेली में विमान हादसा, जमीन पर गिरते ही जलकर खाक, पायलट की मौत

गुजरात के अमरेली में विमान हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ट्रेनी प्‍लेन क्रैश हो गया। इसमें एक पायलट की मौत हो गई है जबकि दूसरा बुरी तरह जख्‍मी है।

Follow : Google News Icon  
A small private plane crashed during a training sortie in Gujarat’s Amreli on Tuesday, killing the pilot on the spot
गुजरात के अमरेली में विमान हादसा, जमीन पर गिरते ही जलकर खाक, पायलट की मौत | Image: X

गुजरात के अमरेली में विमान हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ट्रेनी प्‍लेन क्रैश हो गया। इसमें पायलट की मौत हो गई है। विमान एक निजी कंपनी का था। जब विमान क्रैश हुआ तो उस वक्त पर इसमें कुल दो लोग मौजूद थे। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। एक प्राइवेट कंपनी द्वारा संचालित पायलट ट्रेनिंग सेंटर का प्लेन क्रैश होने पर तेज धमाका हुआ। इसके साथ विमान में आग लग गई। सूचना पर पहुंची अमरेली फायर विभाग की टीमों ने आग को बुझाया।

पायलट का नाम अनिकेत महाजन है। डीवाईएपी चिराग देसाई ने बताया कि अमरेली स्थित ट्रेनिंग सेंटर अपने एकल इंजन वाले विमानों के जरिए ट्रेनिंग देता है। आज इस प्लेन को अनिकेत महाजन उड़ा रहे थे। अनिकेत ने आज ट्रेनिंग के दौरान इससे पहले चार बार उड़ान भरी और लैंड हुए थे। पांचवी बार उन्होंने दोबारा उड़ान भरी तो किसी कारणवश उनका प्लेन अमरेली तालुका पुलिस स्टेशन क्षेत्र में शास्त्री नगर के पास क्रैश हो गया। हादसे के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि पायलट अकेले उड़ान भर रहा था। विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

गुजरात के अमरेली में यह घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है जब सौराष्ट्र के जामनगर में ही एक दिन पहले एयरफोर्स के खराब हुए हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। इससे पहले एयरफोर्स का जगुआर विमान क्रैश हुआ था। इसमें एक की मौत हुई थी। अमरेली में निजी विमान के क्रैश होने के बाद अमरेली जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना स्थल को जांच के लिए बैरीकेड किया गया है। विमान के सड़क पर गिरने से आसपास के लाेग डर गए। तेज आवाज के बाद बाहर निकले लोग लगी की लपटें देखकर सहम गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- सऊदी में PM मोदी के साथ क्या हुआ, जिसे देख पाकिस्तान-चीन को लगेगी मिर्ची

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 14:14 IST