अपडेटेड 11 May 2025 at 23:23 IST

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 5 प्वाइंट में समझिए मुख्य बातें

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रविवार को तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर सवाल का जवाब दिया गया।

Follow : Google News Icon  
Press conference of the three armies on Operation Sindoor
Press conference of the three armies on Operation Sindoor | Image: PIB

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रविवार को तीनों सेनाओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर सवाल का जवाब दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर पर डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयर मार्शल एके भारती और वाइस एडमिरल एएन प्रमोद खुल कर अपनी बात देश के सामने रखी और हर उस सवाल का जवाब दिया, जो जरूरी था।

सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु

  1. कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान में 11 हवाई ठिकाने नष्ट कर दिए गए। पाकिस्तान की घुसपैठ के जवाब में भारतीय सेना ने भारी नुकसान पहुंचाया।
  2. उच्च-मूल्य वाले लक्ष्यों को समाप्त किया गया: यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ, मुदस्सिर अहमद।
  3. बहु-एजेंसी खुफिया जानकारी के आधार पर 9 पुष्ट आतंकी शिविर। प्रमुख लक्ष्य: भवालपुर (आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर) और मुरीदके (एक अन्य प्रमुख आतंकवादी प्रशिक्षण स्थल)
  4. युद्ध विराम के बाद भी, यूएवी और छोटे ड्रोन की लहर भारतीय नागरिक और सैन्य क्षेत्रों में घुसपैठ करती रही। इन ड्रोन को सफलतापूर्वक रोक दिया गया।
  5. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इसके अलावा, सभी फील्ड कमांडरों को किसी भी युद्ध विराम उल्लंघन के मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है।

कराची पोर्ट पर हमले के लिए तैयार थी भारतीय नौसेना- वाइस एडमिरल

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि भारतीय नौसेना ने अरब सागर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत अपनी रणनीतिक स्थिति को मजबूत करते हुए पाकिस्तान के कराची क्षेत्र को प्रभावी रूप से घेर लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपनी पूरी तैयारियों के साथ किसी भी समय समुद्र और जमीन पर चुनिंदा लक्ष्यों पर हमले की क्षमता सुनिश्चित की है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारतीय नौसेना ने अपने सभी सामरिक संसाधनों को तुरंत युद्ध की स्थिति में तैनात किया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कराची पोर्ट पर हमले के लिए तैयार थी भारतीय नौसेना- वाइस एडमिरल का खुलासा
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 May 2025 at 23:23 IST