अपडेटेड 4 February 2025 at 17:40 IST
राष्ट्रपति का अभिभाषण विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास देने जगाने वाला- लोकसभा में बोले PM मोदी
PM राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के संबोधन को विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला बताया।
- भारत
- 2 min read

PM Modi Addressing Lok Sabha : लोकसभा में आज यानि संसद के चालू बजट सत्र के चौथे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पिछले दो दिनों से जारी चर्चा का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन को विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला बताया। साथ ही कई मुद्दों पर अपने विचार रखे।
पीएम मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन की शुरूआत जनता का आभार व्यक्त करते हुए की। उन्होंने कहा कि मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है। मैं आज जनता जनार्दन का भी आदर के साथ आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
PM ने की राष्ट्रपति के अभिभाषण की तारीफ
फिर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण की तारीफ की। उन्होंने भविष्य के 25 वर्ष और विकसित भारत के लिए एक नया विश्वास जगाने की बात की। उन्होंने कहा कि हम 2025 में हैं। एक प्रकार से 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है। 20वीं सदी में आजादी के बाद और 21वीं सदी के प्रथम 25 सालों में क्या हुआ, ये तो आने वाला समय ही तय करेगा लेकिन अगर हम राष्ट्रपति जी के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करें तो साफ नजर आता है कि उन्होंने देश के सामने आने वाले 25 सालों और विकसित भारत के लिए लोगों में विश्वास पैदा करने की बात कही है। उनका संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है, नया विश्वास पैदा करने वाला है और आम लोगों को प्रेरित करने वाला है।
अरविंद केजरीवाल का पीएम पर कटाक्ष
उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ नेताओं का फोकस जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है।
Advertisement
राहुल गांधी पर साधा निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 4 February 2025 at 17:25 IST