अपडेटेड 25 December 2025 at 10:27 IST
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती, 'सदैव अटल' पहुंच राष्ट्रपति मुर्मू- PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का होगा उद्घाटन
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के मौके पर 'सदैव अटल' पहुंचकर राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने अटल जी के याद में खास पोस्ट भी लिखी है। उन्होंने कहा कि अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है।
- भारत
- 4 min read

Atal Bihari Vajpayee 101st Birth Anniversary: आज, 15 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम दिग्गज हस्तियों ने दिल्ली में 'सदैव अटल' स्माकर जाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तमाम नेताओं ने अटल जी के योगदान को भी याद किया।
5 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वाजपेयी का जन्म हुआ था। वो 1996 से 2004 के बीच तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी जयंती को सरकार ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाती है।
नेताओं ने दी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के लिए शीर्ष नेताओं के पहुंचे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल ने वाजपेयी जी को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि दी।
श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है- PM मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट कर पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने लिखा, "देशवासियों के हृदय में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया। वे एक प्रखर वक्ता के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।"
Advertisement
PM मोदी ने दूसरी पोस्ट में लिखा, "आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।"
PM मोदी करेंगे 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ भी जाएंगे। वो इस खास मौके पर पीएम मोदी लखनऊ में 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन करेंगे। यहां पर अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की भव्य कांस्य प्रतिमाएं लगाई गई हैं। साथ में एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी बनाया गया है, जहां इन नेताओं के अमूल्य योगदान के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
Advertisement
PM मोदी दोपहर करीब 2.30 बजे 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन करेंगे। इसे करीब लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला है। परिसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 10:23 IST