अपडेटेड 21 December 2025 at 19:11 IST

VB-G RAM G: जी राम जी बिल बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी; जानिए मनरेगा से कितना अलग?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को विकसित भारत--रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के लिए गारंटी (VB-G RAM G) बिल, 2025 को मंजूरी दे दी।

Follow : Google News Icon  
President Droupadi Murmu Gives Assent To Viksit Bharat; Guarantee For Rozgar And Ajeevika Mission (Gramin) Bill, 2025
President Droupadi Murmu Gives Assent To Viksit Bharat; Guarantee For Rozgar And Ajeevika Mission (Gramin) Bill, 2025 | Image: ANI

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को विकसित भारत--रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के लिए गारंटी (VB-G RAM G) बिल, 2025 को मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति सचिवालय की एक रिलीज के मुताबिक, यह बिल ग्रामीण रोजगार पॉलिसी में बदलाव की दिशा में एक अहम कदम है। यह एक्ट ग्रामीण परिवारों के लिए हर फाइनेंशियल ईयर में कानूनी मजदूरी वाली रोजगार गारंटी को बढ़ाकर 125 दिन कर देता है।

इसका मकसद एम्पावरमेंट, इनक्लूसिव ग्रोथ, डेवलपमेंट की कोशिशों का मेल और सैचुरेशन-बेस्ड डिलीवरी को आगे बढ़ाना है, जिससे एक खुशहाल, मजबूत और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की नींव मजबूत होगी। इससे पहले, संसद ने विकसित भारत - रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के लिए गारंटी बिल, 2025 पास किया था, जो भारत के ग्रामीण रोजगार और डेवलपमेंट फ्रेमवर्क में एक अहम सुधार है।

यह एक्ट महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (MGNREGA), 2005 की जगह एक मॉडर्न कानूनी फ्रेमवर्क लाता है जो रोजी-रोटी की सुरक्षा को बढ़ाता है और विकसित भारत @2047 के नेशनल विजन के साथ जुड़ा हुआ है। एम्पावरमेंट, ग्रोथ, कन्वर्जेंस और सैचुरेशन के सिद्धांतों पर आधारित यह एक्ट ग्रामीण रोजगार को एक अकेले वेलफेयर इंटरवेंशन से विकास के एक इंटीग्रेटेड टूल में बदलने की कोशिश करता है।

इनकम सिक्योरिटी को मजबूत करता है ये कानून

यह ग्रामीण परिवारों के लिए इनकम सिक्योरिटी को मजबूत करता है, गवर्नेंस और अकाउंटेबिलिटी को मॉडर्न बनाता है, और वेज एम्प्लॉयमेंट को टिकाऊ और प्रोडक्टिव ग्रामीण एसेट्स बनाने से जोड़ता है, जिससे एक खुशहाल और मजबूत ग्रामीण भारत की नींव रखी जा सके। यह एक्ट हर फाइनेंशियल ईयर में हर ग्रामीण परिवार को कम से कम 125 दिनों के वेज एम्प्लॉयमेंट की कानूनी गारंटी देता है, उन परिवारों को जिनके एडल्ट सदस्य अपनी मर्जी से अनस्किल्ड मैनुअल काम करने के लिए तैयार होते हैं (सेक्शन 5(1))।

Advertisement

पहले के 100-दिन के हक में यह बढ़ोतरी ग्रामीण परिवारों के लिए रोजी-रोटी की सुरक्षा, काम का अंदाजा, और इनकम स्टेबिलिटी को काफी मजबूत करती है, साथ ही उन्हें नेशनल डेवलपमेंट में और भी असरदार तरीके से योगदान देने में भी काबिल बनाती है। बुवाई और कटाई के पीक सीजन के दौरान खेती में काम करने वाले मजदूरों की काफी मौजूदगी को आसान बनाने के लिए, यह एक्ट राज्यों को एक फाइनेंशियल ईयर में कुल 60 दिन का एक पॉज पीरियड नोटिफाई करने का अधिकार देता है (सेक्शन 6)। पूरी 125-दिन की रोजगार गारंटी बनी रहेगी, जो बाकी समय के दौरान दी जाएगी, जिससे खेती की प्रोडक्टिविटी और मजदूरों की सुरक्षा दोनों को सपोर्ट करने वाला एक बैलेंस पक्का होगा।

डेवलपमेंट में तेजी लाने में मदद करेगा

यह एक्ट हर हफ्ते या किसी भी हालत में, काम पूरा होने के पंद्रह दिनों के अंदर मजदूरी का पेमेंट जरूरी बनाता है (सेक्शन 5(3))। तय समय से ज्यादा देरी होने पर, शेड्यूल II के प्रोविजन के अनुसार देरी का मुआवजा देना होगा, जिससे मजदूरी की सुरक्षा मजबूत होगी और मजदूरों को देरी से बचाया जा सकेगा।

Advertisement

इस एक्ट के तहत मजदूरी वाला रोजगार साफ तौर पर चार प्रायोरिटी वाले थीमैटिक डोमेन (सेक्शन 4(2) को शेड्यूल I के साथ पढ़ें) में टिकाऊ पब्लिक एसेट्स बनाने से जुड़ा है: पानी की सुरक्षा और पानी से जुड़े काम, कोर रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजी-रोटी से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर। सभी कामों की प्लानिंग नीचे से ऊपर की प्रोसेस से की जाती है, और बनाए गए सभी एसेट्स को विकसित भारत नेशनल रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर स्टैक में इकट्ठा किया जाता है, जिससे पब्लिक इन्वेस्टमेंट का कन्वर्जेंस पक्का होता है, बंटवारा नहीं होता, और अलग-अलग लोकल जरूरतों के आधार पर जरूरी रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर को सैचुरेट करने के मकसद से आउटकम-बेस्ड प्लानिंग होती है।

सभी काम विकसित ग्राम पंचायत प्लान (VGPPs) से शुरू होते हैं, जिन्हें ग्राम पंचायत लेवल पर पार्टिसिपेटरी प्रोसेस से तैयार किया जाता है और ग्राम सभा (सेक्शन 4(1)-4(3)) से मंजूरी मिलती है। ये प्लान PM गति शक्ति समेत नेशनल प्लेटफॉर्म के साथ डिजिटल और स्पेशली इंटीग्रेटेड हैं, जिससे पूरी सरकार कन्वर्जेंस कर पाती है और डिसेंट्रलाइज्ड फैसले लेने की प्रक्रिया पूरी तरह बनी रहती है।

यह इंटीग्रेटेड प्लानिंग फ्रेमवर्क मिनिस्ट्रीज और डिपार्टमेंट्स को कामों की प्लानिंग और उन्हें ज्यादा असरदार तरीके से लागू करने, डुप्लीकेशन और पब्लिक रिसोर्स की बर्बादी से बचने, और सैचुरेशन-बेस्ड आउटकम के जरिए डेवलपमेंट में तेजी लाने में मदद करेगा। यह एक्ट एक सेंट्रली स्पॉन्सर्ड स्कीम के तौर पर लागू किया गया है, जिसे एक्ट के प्रोविजन के मुताबिक राज्य सरकारों द्वारा नोटिफाई और ऑपरेशनल किया जाएगा।

यह अधिनियम पहले के अपात्रता प्रावधानों को हटाता है और बेरोजगारी भत्ते को एक सार्थक वैधानिक सुरक्षा उपाय के रूप में बहाल करता है। जहां निर्धारित अवधि के भीतर रोजगार प्रदान नहीं किया जाता है, वहां पंद्रह दिनों के बाद बेरोजगारी भत्ता देय हो जाता है। विकसित भारत - रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 का पारित होना भारत की ग्रामीण रोजगार गारंटी का एक महत्वपूर्ण नवीनीकरण है।

ये भी पढ़ेंः 'गलत जानकारी फैलाना बंद करें', सरकार ने अरावली आदेश पर दी सफाई

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 December 2025 at 19:11 IST