sb.scorecardresearch

अपडेटेड 09:36 IST, February 3rd 2025

महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान, आया CM योगी आदित्यनाथ का पोस्ट- ये सनातन संस्कृति का वंदन है, श्रद्धा का...

बसंत पंचमी पर तीसरे अमृत स्नान पर सुबह 8 बजे तक 62.2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान हैलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi Maha Kumbh War Room
CM Yogi Maha Kumbh War Room | Image: R Bharat

Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान चल रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। साधु संतों के अलावा बसंत पंचमी पर तीसरे अमृत स्नान पर सुबह 8 बजे तक 62.2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान आसमान से हैलिकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प वर्षा की तस्वीरें साझा की हैं और साथ ही महाकुंभ को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

बसंत पंचमी पर तीसरे अमृत स्नान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पोस्ट किया है। साधुओं के स्नान और पुष्प वर्षा के वीडियो साझा करते हुए CM योगी ने लिखा- 'यह सनातन संस्कृति का वंदन है। भारत की एकता व आस्था का अभिनंदन है। श्रद्धा का अभिवादन है। महाकुम्भ का आह्वान है। हर-हर गंगे!'

तड़के 3 बजे से वॉर रूम में डटे CM योगी

तीसरे अमृत स्नान को लेकर मुख्यमंत्री योगी लगातार नजर बनाए हुए हैं। तड़के 3 बजे से ही योगी आदित्यनाथ वॉर रूम में डटे हुए हैं और पल पल की अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए गहन निरीक्षण किया है। साथ ही डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को लगातार मुख्यमंत्री योगी दिशा निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी भी तरह की कोई भी असुविधा न हो और सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए।

साधु संतों का अमृत स्नान जारी

महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज बसंत पंचमी के अवसर पर हो रहा है। 2 फरवरी तक 349.7 मिलियन से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर अलग-अलग अखाड़ों के साधुओं ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने के लिए त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। नागा साधुओं ने भी बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर 3 फरवरी को पवित्र अमृत स्नान की तैयारियों के बीच प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। त्रिवेणी के घाटों से प्राप्त तस्वीरों में बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व किया। इस बीच, निर्मोही अनी अखाड़े का जुलूस बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में अमृत स्नान, हाथ में गदा-तलवार लेकर संगम पहुंचे साधु-संत

पब्लिश्ड 09:36 IST, February 3rd 2025