पब्लिश्ड 07:00 IST, February 3rd 2025
Mahakumbh: बसंत पंचमी पर महाकुंभ में तीसरा अमृत स्नान जारी, हाथ में गदा-तलवार लेकर संगम पहुंचे साधु-संत; भव्य नजारा
अमृत स्नान के मौके पर 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है। योगी सरकार ने क्राउड मैनेजमेंट का स्पेशल प्लान तैयार किया है।

Mahakumbh 2025 : बसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान शुरू हो चुका है। सोमवार (3 फरवरी) से ही अखाड़े त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ से हुए दर्दनाक हादसे के बाद आज अमृत स्नान के लिए प्रशासन ने फुल प्रूफ इंतजाम किए। भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए ऑपरेशन 11 तैयार किया गया। वहीं, CM योगी ने भी अमृत स्नान पर पोस्ट कर बधाई दी।
जान लें कि यह महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान है। इसके लिए पांच करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की संभावना जताई गई है।
अखाड़ों और श्रद्धालुओं का अमृत स्नान जारी
बसंत पंचमी पर अखाड़ों ने तड़के से ही शाही अंदाज में स्नान शुरू कर दिया। अपने शिविरों से निकलकर शाही अंदाज में अखाड़े संगम पहुंच रहे हैं।हाथ में गदा-तलवार लेकर कलाबाजी दिखाते साधु संत संगम पहुंच रहे हैं और त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं।
वहीं, बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी संगम घाट पर मौजूद हैं और अमृत स्नान कर रहे हैं, जिसकी कुछ झलकियां भी सामने आ रही हैं। विदेशी श्रद्धालुओं में भी अमृत स्नान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
CM योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीसरे अमृत स्नान पर अखाड़ों, साधु-संतों और श्रद्धालुओं को बधाई दी। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, "महाकुंभ 2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई!"
क्राउड मैनेजमेंट का स्पेशल 'ऑपरेशन 11' प्लान
गौरतलब है कि अबतक 35 करोड़ से भी लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, आज अमृत स्नान के मौके पर 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है। इसके लिए योगी सरकार ने ऑपरेशन 11 चलाकर क्राउड मैनेजमेंट का स्पेशल प्लान तैयार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर यह योजना बनाई गई है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है। इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है। सबसे खास बात ये है कि त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जा रहे हैं, जहां वरिष्ठ अधिकारी भी टीम के साथ तैनात रहेंगे। बैरिकेडिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
अपडेटेड 07:29 IST, February 3rd 2025