अपडेटेड 29 January 2025 at 10:28 IST
रात के एक बजे, अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेट्स फांदने की कोशिश और...; महाकुंभ में भदगड़ की असली वजह क्या? CM योगी ने दिया बड़ा बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि भारी दबाव श्रद्धालुजनों के कारण और श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने के कारण बना हुआ है, लेकिन प्रशासन मौके पर मौजूद है।
- भारत
- 2 min read

Yogi Adityanath: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने जानकारी दी कि प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुजनों की भारी भीड़ है। प्रयागराज में 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं, इसमें से तीन करोड़ श्रद्धालु वापस जा रहे हैं। घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि रात्रि को 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर जहां बैरिकेट्स किए गए थे, उसको फांदकर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर घायल हुए। सीएम योगी ने कहा कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद बताया कि भारी दबाव श्रद्धालुजनों के कारण और श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने के कारण बना हुआ है, लेकिन प्रशासन मौके पर मौजूद है। वर्तमान में प्रयागराज में हालात नियंत्रण में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संतों से बात हुई है और उन्होंने कहा कि पहले श्रद्धालु स्नान करेंगे, उनका दबाव कम होने पर साधु स्नान के लिए जाएंगे। सको लेकर सभी अखाड़े सहमत हैं।
अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं दें- श्रद्धालुओं से CM की अपील
मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से अपील की है कि अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं दें, सयंम से काम लें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुबह साढ़े 8 बजे तक 3 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। संगम नोच की तरफ स्नान के लिए आना आवश्यक नहीं है। बुजुर्ग, बच्चे और सांस के रोगी लंबी दूरी तय नहीं करें। वो नजदीक के घाट पर स्नान करें और सब गंगा जी के ही घाट हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी नकारात्मकता नहीं फैलाने दें और अफवाहों पर विश्वास ना करें। सीएम योगी ने ये भी कहा कि देर रात्रि तक मौनी अमावस्या के स्नान का मुहूर्त है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में कैसे मची भगदड़? चश्मदीद ने रिपब्लिक को बताई पूरी कहानी; अव्यवस्था फैलाने वालों को करारा जवाब
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 10:28 IST