अपडेटेड 16 February 2025 at 17:54 IST
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में भारी भीड़ के कारण स्कूलों में बढ़ी छुट्टी, इस तारीख तक 8वीं तक बंद रहेंगी क्लासेज
Prayagraj Schools Closed: महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में 8वींम तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
- भारत
- 3 min read

Prayagraj Schools Closed: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्दालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। उम्मीद की जा रही थी कि माघ पूर्णिमा के बाद कल्पवासी श्रद्धालुओं के जाने के बाद महाकुंभ में भीड़ कम हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जिस हिसाब से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, उसे देखते हुए प्रयागराज में स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया है। बता दें, प्रयागराज में आगामी 20 फरवरी तक 8वीं क्लास तक के लिए स्कूल बंद किए गए हैं।
हालांकि, स्कूल केवल छात्रों के लिए बंद किया जा रहा है। सभी शिक्षकों को स्कूल आना होगा। बता दें, इससे पहले स्कूलों में 16 फरवरी तक छुट्टी का ऐलान किया गया था। अब इसे बढ़ाकर 17 से 20 फरवरी तक कर दिया गया है।
ऑनलाइन क्लासेज रहेंगी जारी
बता दें, सभी क्लास की पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से जारी रहेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा है कि 'सभी बोर्ड के विद्यालय इस दौरान बंद रहेंगे, और बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएगी। यह आदेश जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर दिया गया है।' बता दें, प्रयागराज के त्रिवेणी संगम घाट पर अबतक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है और अब भी लोगों के आने का सिलसिला जारी है। ऐसे में प्रशासन अपनी तरफ से कोशिश कर रही है कि स्थिति को नियंत्रण में रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
50 करोड़ लोगों ने अबतक लगाई डुबकी
आधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से 15 फरवरी तक महाकुंभ में 50 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। हालांकि, इतनी भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद नहीं की गई थी। महाकुंभ ने दुनियाभर में महारिकॉर्ड बना लिया है। पूरी दुनिया में आज तक ऐसा कोई भी आयोजन नहीं, हुआ होगा, जहां इतनी भारी संख्या में लोग किसी भी तरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हों।
Advertisement
महाकुंभ में रिकॉर्ड को लेकर क्या बोले CM योगी?
प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन ने जिस तरह का रिकॉर्ड बनाया है, उसे लेकर सीएम योगी ने कहा, "भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता, समता और समरसता के जीवंत प्रतीक महाकुंभ 2025, प्रयागराज में अब तक पावन त्रिवेणी में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। भारत की कुल जनसंख्या में 110 करोड़ नागरिक सनातन धर्मावलंबी हैं और उसमें से 50 करोड़ से अधिक नागरिकों द्वारा संगम में पवित्र स्नान उत्कृष्ट मानवीय मूल्यों की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति महान सनातन के प्रति दृढ़ होती आस्था का परिचायक है। वास्तविक अर्थों में भारत की लोक आस्था का यह अमृतकाल है।"
इसे भी पढ़ें: Stampede: याद आई 13 नवंबर 2004 की वो घटना, छठ के मौके पर ऐन वक्त बदला प्लेटफॉर्म और भगदड़ में गई 4 जानें... कब-कब हुआ हादसा
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 17:54 IST