अपडेटेड 29 January 2025 at 19:01 IST

BIG BREAKING: प्रयागराज से सबसे बड़ी खबर, महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि, अबतक 25 मृतकों की शिनाख्त हुई

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है। DIG महाकुंभ वैभव कृष्‍ण ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है।

Follow : Google News Icon  
Prayagraj maha kumbh stampede 30 people dies 25 have been identified DIG Mahakumbh Vaibhav Krishna
Prayagraj maha kumbh stampede 30 people dies 25 have been identified DIG Mahakumbh Vaibhav Krishna | Image: Screen Shot

Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है। DIG महाकुंभ वैभव कृष्‍णा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि हादसे में 60 से अधिक लोग घायल हैं। डीआईजी ने बताया कि 25 मृतकों की शिनाख्‍त हो गई है जबकि 5 लोगों की शिनाख्‍त अभी तक नहीं हुई है। मेला प्रशासन की तरफ से हेल्‍पलाइन नंबर (1920)  जारी किया गया है।

डीआईजी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ की चपेट में आने से 90 लोग घायल हुए थे, जिनमें 30 की मौत हो गई है। मरने वालों में कर्नाटक के चार और गुजरात के एक श्रद्धालु की भी पहचान की गई है। डीआईजी वैभव कृष्णा ने बताया कि कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स तोड़कर आगे जाना चाहते थे। इस दौरान कुछ श्रद्धालु सो रहे थे जो कुचल दिए गए। डीआईजी ने बताया कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था। 

कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं

29 जनवरी को शासन ने सख्त निर्देश दिए थे कि कोई भी वीआईपी प्रोटोकाल नहीं होगा। कोई वीआईपी प्रोटोकाल इंटरटेन नहीं किया गया। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने कहा कि जो श्रद्धालु आएं हैं, उन्हें वापस भेजने के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं। भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान करने से इनकार कर दिया था। 

हालांकि बाद में हालात सामान्य होने के बाद अखाड़ों ने तय किया कि वह अमृत स्नान में शामिल होंगे। स्नान के लिए संगम में साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान किया। बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब करीब 20 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें- भोजपुरी इंडस्‍ट्री पर चढ़ा महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा की नीली आंखों का जादू, रातोंरात बने कई धमाकेदार गाने

Advertisement

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 January 2025 at 18:44 IST