अपडेटेड 21 August 2024 at 12:52 IST

पुणे पोर्श एक्सीडेंट: कार में रईसजादे के 2 दोस्त नहीं, एक और शख्स था मौजूद...जांच में बड़ा खुलासा

Pune Porsche crash: पोर्श कार दुर्घटना की जांच पुणे क्राइम ब्रांच कर रही है, जिसने जांच में पाया है कि कार में किशोर चालक के अलावा दो नहीं, तीन नाबालिग थे।

Follow : Google News Icon  
Pune Porsche crash case
Pune Porsche crash case | Image: PTI

Pune Porsche Case: पुणे पोर्श कार दुर्घटना में एक नया खुलासा हुआ है। दुर्घटना के समय कार में मौजूद नाबालिगों की संख्या के बारे में जानकारी सामने आई है। जांच में पाया गया है कि कार में किशोर चालक के अलावा दो नहीं, बल्कि तीन नाबालिग थे। पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को दुर्घटना हुई है, जब कथित तौर पर नशे की हालत में कार चला रहे नाबालिग ने बाइक को टक्कर मारी थी। इस घटना में बाइक सवार दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी, जिनमें एक महिला भी शामिल थी।

पोर्श कार दुर्घटना की जांच पुणे क्राइम ब्रांच कर रही है, जिसने जांच में पाया है कि कार में किशोर चालक के अलावा दो नहीं, तीन नाबालिग थे। पहले पुलिस दावा कर रही थी कि घटना के समय कार में 4 लोग थे, जिसमें 17 वर्षीय किशोर, उसके दो नाबालिग दोस्त और किशोर के परिवार का चालक था। हालांकि चौथे नाबालिग के बारे में पुलिस की चार्जशीट से पता चला है। चार्जशीट में शामिल चौथे नाबालिग के बयान के अनुसार, घटना के बाद जब भीड़ ने उन्हें कार से बाहर निकाला और पीटना शुरू किया तो वो भाग निकला था। उसने एक ऑटो-रिक्शा लिया और घर पहुंचा था।

पुलिस ने 900 पन्नों की चार्जशीट दायर की

पुणे पुलिस ने पिछले ही दिनों दुर्घटना में शामिल किशोर के माता-पिता समेत 7 आरोपियों के खिलाफ 900 पन्नों की चार्जशीट दायर की। मुख्य आरोपी एक नाबालिग के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड के सामने केस चल रहा है। दुर्घटना के बाद पुणे अपराध शाखा इकाई ने आरोपी नाबालिग के माता-पिता और ससून अस्पताल के डॉक्टरों समेत दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन पर साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने और ब्लड सैंपल में हेराफेरी करने का कथित षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया गया था।

मामले में अभी तक 9 लोगों की गिरफ्तारी

मामले में अभी तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सोमवार देर रात को पुलिस ने ब्लड सैंपल की कथित अदला-बदली के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों की पहचान आदित्य अविनाश सूद (52) और आशीष सतीश मित्तल (37) के रूप में हुई। आरोप है कि इन दोनों युवकों के ब्लड सैंपल का इस्तेमाल कथित तौर पर दो नाबालिगों के सैंपल की जगह किया गया था। ब्लड की ये अदला-बदली इसलिए की गई कि कार में सवार तीनों नाबालिग कथित तौर पर नशे में थे।

Advertisement

(PTI इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: सपा नेता नवाब सिंह वाले कांड में पीड़िता की बुआ खोलेगी राज, गिरफ्तार

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 10:58 IST