अपडेटेड 13 May 2025 at 10:47 IST
'सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले देशों में तुम', AIMIM नेता शोएब जमई ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, लताड़ते हुए बोले- गंदगी और करप्शन...
AIMIM नेता ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि तुम दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले देशों में शामिल हो, शर्म आती है तुम्हें?
- भारत
- 4 min read

AIMIM Leader Shoaib Jamai On Pakistan: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को कभी न भूल पाने वाली चोट दी। भारतीय सेना ने पाक की जमीन पर पल रहे आतंकियों के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बनाया। इसके अलावा राजनीतिक दल भी आतंकवाद को पनाह देने के लिए पाकिस्तान को लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच AIMIM नेता शोएब जमई ने पड़ोसी मुल्क को ऐसा आईना दिखा दिया है जिसकी चर्चा हो रही है।
एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने एक वीडियो शेयर कर पाकिस्तान को उसकी 'औकात' दिखाई है। उन्होंने पाक को लताड़ते हुए कहा कि तुम दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले देशों में शामिल हो, शर्म आती है तुम्हें? इतना ही नहीं, उन्होंने पड़ोसी मुल्क को असफल देश करार देते हुए पूछा कि भारत के मुसलमानों को ज्ञान देने के लिए क्या उनके पास नैतिकता है। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान का मुसलमान पूरी दुनिया में सिर उठाकर गर्व से जीता है।
'पाकिस्तानी अमेरिका में अपनी पहचान छिपाते हैं'
शोएब जमई ने X पर वीडियो साझा कर कहा, 'आप असफल देश हैं। क्या आपके पास भारत के मुसलमानों को ज्ञान देने की नैतिकता है। भारत का मुसलमान पूरी दुनिया में सिर उठाकर फक्र से जीता है। भारत का मुसलमान अगर सऊदी अरब या मीडिल ईस्ट जाता है तो ऊंचे पदों पर काम करता है। मक्का और मदीना में हिंदुस्तान के मुसलमानों को भिखारी बनाकर नहीं भेजा जाता, लेकिन पाकिस्तान के लोगों को निर्देश दिया जाता है कि अगर आप उमराह करने जाएं तो भीख न मांगे। तब तुम्हारा सिर शर्म से नहीं झुकता। मीडिल ईस्ट में सभी थर्ड क्लास जॉब पाकिस्तानी करते हैं। मैं अमेरिका में था, मैंने देखा है कि पाकिस्तानी वहां पर अपनी पहचान नहीं बताते हैं।'
सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री तुम्हारे यहां चल रही- AIMIM नेता
जमई ने आगे पाकिस्तानियों की छवि पर सवाल दागते हुए कहा, 'आपकी छवि ऐसी बन गई है। चोर, चंडाल, धोखेबाज और फ्रॉड कारोबार का कारोबार करने वाले तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा हैं। तुम अपने आप को मुसलमान कहते हो। कहते हो की कौम का नाम रोशन किया है। सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री तो तुम्हारे यहां चल रही है। दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले देशों में तुम शामिल हो, शर्म आती है तुम्हें? आपके यहां सबसे ज्यादा गंदगी और करप्शन है। रातोंरात औरतें नचवाईं जाती हैं और तुम्हारे यहां फौजी उन्हें देखते रहते हैं। यह तुम्हें दिखता नहीं है? तुम नैतिक, सामाजिक और धार्मिक रूप से करप्ट हो।'
Advertisement
आप दूसरे मुसलमान तक को देखना नहीं चाहते- शोएब जमई
AIMIM नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, 'तुमने मुसलमानों, ईसाईयों और धार्मिक अल्पसंख्यकों को मारा। आप तो एक दूसरे मुसलमान तक को देखना नहीं चाहते। भारत का कौन सा मुसलमान दूसरे मस्जिदों पर बम धमाके करता है? लेकिन आप कर रहे हैं। शिया के नाम पर, शिया के नाम पर। अफगानिस्तान के साथ तुम्हारे संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। क्या मुसलमान देश नहीं है। ईरान के साथ तुम्हारे संबंध ठीक नहीं है। हिंदुस्तान के मुसलमानों ने हर क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है और इस मुल्क को बनाने में बहुत बड़ी और अहम भूमिका निभाई है।'
कश्मीर पुलिस फोर्स के खिलाफ
Advertisement
उन्होंने आगे असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना करने और भारत के मुसलमानों पर सवाल उठाने के लिए पाकिस्तान के इंफ्लुएंसर्स को लताड़ते हुए कहा कि कश्मीर में जो पुलिस फोर्स है उसमें 70 हजार से ज्यादा मुसलमान हैं। उनके खिलाफ दहशतगर्द क्यों हमले करते हैं? दहशतगर्दी के खिलाफ तो वही लड़ाई लड़ रहे हैं। दहशतगर्दी को आपने स्टेट हथियार बनाया है जिसके खिलाफ भारत का मुसलमान था और रहेगा।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 10:47 IST