अपडेटेड 13 May 2025 at 10:27 IST

BREAKING: अभी भी कश्‍मीर में ही छिपे हैं पहलागाम के पाकिस्‍तानी गुनहगार, आतंकियों की सूचना देने वाले को मिलेगा इतने का इनाम

पहलगाम में 26 बेगुनाहों का कत्ल करने वाले आतंकी अभी भी पकड़ से बाहर हैं। अब सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हत्याकांड के लिए जिम्मेदार तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं।

Follow : Google News Icon  
pahalgam terror attack security agencies poster 3 Pakistani terrorist rs 20 lakh reward who would provide information
अभी भी कश्‍मीर में ही छिपे हैं पहलागाम के पाकिस्‍तानी गुनहगार, आतंकियों की सूचना देने वाले को मिलेगा 20 लाख का इनाम | Image: X

पहलगाम में 26 बेगुनाहों का कत्ल करने वाले आतंकी अभी भी पकड़ से बाहर हैं। अब  सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हत्याकांड के लिए जिम्मेदार तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं। शोपियां और आसपास के इलाकों में ये पोस्‍टर लगाए गए है जिसमें लिखा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लोगों की जानकारी देने वालों को 20 लाख का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी लिखा गया है कि आतंकियों की जानकारी देने वाले लोगों का नाम-पता गुप्‍त रखा जाएगा।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

हमले में करीब 14 लोग घायल हुए हैं। इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पहले पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े गुट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी। हालांकि बाद में टीआरएफ ने सफाई दी थी कि हमले से हमारा कोई वास्ता नहीं हैं। इस हमले को अंजाम नहीं दिलाया। फरवरी, 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। उस हमले में सीआरपीएफ के 47 जवान मारे गए थे।

अभी भी दक्षिण कश्‍मीर के घने जंगलों में छिपे हैं तीनों आतंकवादी

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि हमले को अंजाम देने के बाद ये आतंकी दक्षिण कश्‍मीर के घने जंगलों में छिपे हैं। लेकिन अब शोपियां जिले के अलग-अलग जगहों पर इन आतंकियों के पोस्टर लगा दिए गए हैं ताकि इन्हें जल्दी से पकड़ा जा सके। साथ ही आतंकी वारदात में शामिल आतंकवादियों में से 3 आतंकियों के बारे में जानकारी भी मांगी गई है।

इनाम की घोषण से कुछ देर पहले सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में 3 लोगों के स्केच जारी किए थे। तब अधिकारियों ने बताया कि ये 3 संदिग्धों का नाता पाकिस्तान से है। इनके नाम हैं आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा। एजेंसियों के अनुसार, तीनों आतंकवादियों के ‘कोड’ नाम भी थे – मूसा, यूनुस और आसिफ। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- पानी, प्‍यार और पाप! चेन्नई के 12 चांडालों ने 13 साल की बच्ची से कई बार किया गैंगरेप, पेट में दर्द से खुला सच; सभी गिरफ्तार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 May 2025 at 09:53 IST