sb.scorecardresearch

Published 18:25 IST, September 15th 2024

कुश्ती में Vinesh के साथ, फिर राजनीति में क्यों छोड़ा हाथ? पति सोमवीर के चुनाव प्रचार न करने की वजह

विनेश फोगाट को चुनाव प्रचार के दौरान सबका साथ मिल रहा है, लेकिन उनके पति सोमवीर राठी उनके साथ नहीं हैं। वो विनेश के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
why is vinesh phogat husband somveer rathi not campaigning for his wife
विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी पत्नी के लिए क्यों नहीं कर रहे चुनाव प्रचार? | Image: INSTAGRAM

Vinesh Phogat News: खेलों के गढ़ कहे जाने वाले हरियाणा (Haryana) में इस वक्त सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कुछ दिनों में हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) होने वाले हैं, जिसे लेकर सूबे में राजनीतिक हलचल तेज है। कुश्ती से राजनीति में आईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) भी जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुईं हैं। 

कांग्रेस ( Congress ) के टिकट पर अपने ससुराल जुलाना (Julana) से चुनाव लड़ रहीं अपने प्रशंसकों के बाद अब मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश कर रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और उनके साथी पहलवान और रिश्ते में जीजा बजरंग पूनिया ( Bajrang Punia ) भी विनेश (Vinesh) के लिए वोट मांग रहे हैं, लेकिन विनेश (Vinesh) को जिसके साथ की सबसे ज्यादा जरूरत है, वो गायब है। 

कुश्ती में जिसने हर कदम पर विनेश (Vinesh) का साथ दिया, उसने राजनीति में उनका हाथ क्यों छोड़ दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं विनेश (Vinesh) के पति सोमवीर राठी की, जो अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह बहुत बड़ी है। 

विनेश के लिए क्यों प्रचार नहीं कर रहे सोमवीर?

बता दें कि विनेश (Vinesh) के पति भी एक भारतीय पहलवान हैं। 34 साल के इस पहलवान का जन्म हरियाणा (Haryana) के सोनीपत में हुआ था। सोमवीर राठी ने कुश्ती की शुरुआत सोनीपत के खरखौदा से की थी। कड़ी मेहनत की बदौलत वो नेशनल स्तर तक पहुंचे और नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। सोमवीर की सफलता को देखते हुए उन्हें खेल कोटे से रेलवे (Railway) में नौकरी मिल गई और अब फिलहाव वो नौकरी कर रहे हैं। वो उत्तर पश्चिम रेलवे में कार्यरत हैं। उन्हें 20 जुलाई 2016 में उन्हें राजस्थान में TTE की जॉब दी गई थी। 

सोमवीर के पत्नी विनेश फोगाट के लिए चुनाव प्रचार न कर पाने की यही इकलौती वजह है। दरअसल कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी किसी राजनीतिक कार्यक्रम या चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले सकता है। हमने उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने इस बारे में बात की, उनके मुताबिक कोई कर्मचारी या अधिकारी नौकरी करते हुए चुनाव प्रचार नहीं कर सकता। यही वजह है कि सोमवीर चाहकर भी अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। 

कुश्ती में हर कदम पर रहे विनेश के साथ

हाल ही में 2024 पेरिस ओलंपिक में जब विनेश 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण डिसक्वालीफाई हो गईं थीं, तब उनके पति सोमवीर राठी पेरिस में उनके साथ मौजूद थे और विनेश का हौसला बने थे। इतना ही नहीं इससे पहले भी हर कदम पर वो विनेश के साथ रहे हैं, लेकिन चुनाव में उनके साथ दिखाई नहीं दे रहे हैं। बता दें कि विनेश भी कुछ दिन पहले तक रेलवे में जॉब करतीं थीं, लेकिन राजनीति में आने से ठीक पहले उन्होंने रेलवे की नौकरी छोड़ दी थी। विनेश उत्तर रेलवे में कार्यरत थीं। 

ये भी पढ़ें- बड़ी हटकर है Vinesh Phogat की लव स्टोरी, शादी में 7 की जगह लिए थे 8 फेरे; वजह ऐसी कि…

Updated 18:25 IST, September 15th 2024