अपडेटेड 18 February 2025 at 18:03 IST

संतोष देशमुख हत्या मामले को कौन देखेगा? सुप्रिया सुले बोलीं- हमें अमित शाह ने दिया आश्वासन

राकांपा (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि वह अब देशमुख के परिवार के लिए न्याय की मांग करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाका

Follow : Google News Icon  
NCP MP Supriya Sule
संतोष देशमुख हत्या मामले को कौन देखेगा? सुप्रिया सुले बोलीं- हमें अमित शाह ने दिया आश्वासन | Image: PTI

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले को देखेंगे। सुले ने देशमुख की हत्या के दो महीने बाद भी फरार आरोपी संतोष अंधाले को गिरफ्तार करने में ‘विफल’ रहने के लिए बीड के स्थानीय अधिकारियों की आलोचना की। देशमुख की हत्या ने महाराष्ट्र में सियासी बवाल खड़ा कर दिया क्योंकि राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे (जो राकांपा से हैं) और हत्या से जुड़े जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार आरोपी वाल्मिक कराड के बीच कथित संबंधों को लेकर विवाद है।

मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की नौ दिसंबर 2024 को अगवा कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अब तक हत्या के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी कृष्णा अंधाले अब भी फरार है। सुले ने मसाजोग गांव में देशमुख के परिवार के सदस्यों से और बाद में बीड जिले के ही परली कस्बे में व्यापारी महादेव मुंडे के परिजनों से मुलाकात की। मुंडे की वर्ष 2023 में हत्या कर दी गयी थी।सुले ने मसाजोग गांव में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने और बीड के सांसद बजरंग सोनावणे, राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने संतोष देशमुख हत्या मामले के सिलसिले में अमित शाह से मुलाकात की थी और शाह ने इस मामले पर गौर करने का आश्वासन दिया था।

राकांपा (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि वह अब देशमुख के परिवार के लिए न्याय की मांग करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करेंगी। सुले ने महादेव मुंडे के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी, जिनका मामला अब तक कथित तौर पर अनसुलझा है। उन्होंने बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवट से फोन पर बात की और पारदर्शी जांच की मांग की।

इससे पहले दिन में सुले ने वाल्मिक कराड द्वारा जबरन वसूली मामले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने से पहले साझा किए गए एक वीडियो को लेकर भी पुलिस की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'वाल्मिक कराड ने आत्मसमर्पण करने से पहले एक वीडियो बनाया था। आत्मसमर्पण करने से पहले ऐसा वीडियो बनाने की हिम्मत कैसे हुई? कृष्णा अंधाले कहां चला गया? अगर वे (पुलिस) हर दिन हमारे फोन को ट्रैक कर सकते हैं, तो क्या वे कृष्णा अंधाले को नहीं ढूंढ सकते? यह स्वीकार्य नहीं है।'

Advertisement

बारामती से सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार देशमुख हत्या मामले में पारदर्शी नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि (सरपंच के) परिवार को हर दूसरे दिन मामले की जानकारी मिले।' सुले ने कहा कि पुलिस अधीक्षक महादेव मुंडे हत्या मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि इस क्षेत्र के लोग बोलने से क्यों डरते हैं, जो महाराष्ट्र जैसे राज्य में दुर्भाग्यपूर्ण है।' धनंजय मुंडे, बीड जिले के परली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जिले के संरक्षक मंत्री हैं।

महादेव मुंडे की 22 अक्टूबर 2023 को बीड में परली तहसील कार्यालय के पास कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। बीड पुलिस ने हाल ही में मामले की जांच के लिए पांच पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की है। सुले के साथ पहुंचे राकांपा (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने आरोप लगाया कि महादेव मुंडे हत्याकांड का मामला ‘राजनीतिक दबाव’ के कारण अब तक अनसुलझा है। उन्होंने देशमुख और महादेव मुंडे की हत्या के मामलों की जांच बीड से बाहर कराये जाने की मांग की।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः रणवीर अल्लाहबादिया पर गहराया संकट, मुंबई पुलिस ने भेजा तीसरा समन

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 18:03 IST