अपडेटेड 3 April 2025 at 00:36 IST

Waqf Bill: 'आजम खान की यूनिवर्सिटी, अतीक अहमद की जमीन... अखिलेश यादव इन पर बोलना भूल गए', BJP नेता ने सपा प्रमुख पर ली चुटकी

सदन में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने बिल पर चर्चा करने की बजाए नोटबंदी, बेरोजगारी, किसानों की आय, महंगाई की बातें कहकर सरकार की खिंचाई की कोशिश की।

Follow : Google News Icon  
Akhilesh Yadav
Waqf Bill: 'आजम खान की यूनिवर्सिटी, अतीक अहमद की जमीन... अखिलेश यादव इन पर बोलना भूल गए', BJP नेता ने सपा प्रमुख पर ली चुटकी | Image: Facebook

बुधवार (2 अप्रैल) को संसद के लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रीजिजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया। इस बिल को लेकर विपक्ष ने जोरदार विरोध किया तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के विरोध का जवाब देते हुए सबकी बोलती बंद कर दी। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस दौरान बिल को छोड़कर बाकी के सभी मुद्दों पर बीजेपी को असफल बताया। वहीं बीजेपी नेता अजय आलोक ने अखिलेश यादव के बयानों पर जमकर चुटकी ली। बीजेपी नेता ने कहा कि सपा प्रमुख कुछ और मुद्दे जैसे आजम खान की यूनिवर्सिटी और अतीक अहमद की जमीन और मुख्तार अंसारी जैसे कई माफियाओं द्वारा कब्जा की गई जमीनों के बारे में बोलना अखिलेश यादव भूल गए थे।

दरअसल सदन में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बिल पर चर्चा करने की बजाए नोटबंदी, बेरोजगारी, किसानों की आय, महंगाई सहित कई मुद्दों की बातें कहकर सरकार की खिंचाई करने की कोशिश की लेकिन इस दौरान वो आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन, माफिया अतीक अहमद की वो जमीन जिस पर योगी सरकार ने गरीबों के लिए आवास बनवा दिए थे। इन मुद्दों के नाम लेकर बीजेपी नेता अजय आलोक ने सपा सुप्रीमो की जमकर चुटकी ली। इस दौरान बीजेपी नेता ने यूपीए के शासन में सैनिकों का सिर काटे जाने की घटना को लेकर भी विपक्ष पर करारा प्रहार किए। बीजेपी नेता ने कहा कि अब जब घुसपैठ होती है तो सेना उन घुसपैठियों को वहीं ढेर कर देती है। अब हमारे जवानों की गर्दन कोई काटकर नहीं ले जाता है ये कांग्रेस का जमाना नहीं है अगर कोई सीमा में घुसपैठ करता है तो हमारे जवान उनकी गर्दन काट लेते हैं।


अखिलेश यादव पर बीजेपी नेता का हमला

बीजेपी नेता अजय आलोक ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 'वक्फ संशोधन बिल पर पूरे विपक्ष को अभी तक जवाब नहीं सूझ रहा, क्यों ना वक्फ की संपत्तियों का लाभ गरीब मुसलमानों को मिले। जिन्होंने वक्फ की जमीन पर मॉल खड़े कर लिए, विपक्ष क्या उनकी पैरवी करेगा? जेपीसी की बैठक में एक-एक पहलुओं पर चर्चा हुई है। आज विपक्ष की हालत काटो तो खून नहीं जैसी हो चुकी है। अखिलेश यादव वक्फ के अलावा हर कुछ पर बोले, लेकिन आजम खान की यूनिवर्सिटी की जमीन के बारे में भूल गए जिसमें गरीब गांव वालों की, वक्फ की जमीन हथिया ली गई थी, जिसे योगी सरकार ने फ्री कराया। वो अतीक अहमद की जमीनों के बारे में भूल गए। वो मुख्तार अंसारी की जमीनों और तमाम माफियाओं की जमीन के बारे में कहना भूल गए। वो दिन लद गए जब मुसलमानों के ठेकेदार धमकी देते थे और फतवा जारी करते थे, ये सरकार धमकी और फतवों से नहीं डरती है।


सदन में वक्फ बिल चर्चा के दौरान क्या बोले थे अखिलेश यादव?

मंगलवार को लोकसभा में सपा सुप्रीम अखिलेश यादव वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरने में ही लगे रहे। वो बिल की चर्चा छोड़कर चीन की कब्जा की गई जमीन, रेलवे की जमीन, महाकुंभ, बेरोजगारी, नोटबंदी, किसानों की आय सहित कई उन मुद्दों पर बोलने लगे थे जिसका वक्फ बिल से कोई मतलब भी नहीं था। अखिलेश यादव ने कहा था कि सरकार ने आधी रात को बिना बताए नोटबंदी लागू कर दी थी वो भी नाकाम रही। उन्होंने कहा था कि चीन के कब्जे वाली जमीन ज्यादा बड़ा मुद्दा है। चीन ने जिस जमीन पर गांव बसाए वो बड़ा मुद्दा है। अखिलेश ने आगे कहा कि सरकार रेलवे की जमीनों को बेच रही है। रेलवे हो या डिफेंस सारी जमीनें भारत की हैं जा रहा है। रेलवे हो या डिफेंस सारी जमीनें भारत की हैं। बीजेपी जब भी कोई नया बिल लाती है, तब अपनी नाकामी छिपाती है। महाकुंभ में कितने हिंदू मारे गए? इस बात पर पर्दा डालने के लिए बीजेपी यह बिल लेकर आई है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'क्या धमकाना चाहते हो भाई... संसद का कानून है सबको स्वीकार करना पड़ेगा', वक्फ बिल पर लोकसभा में अमित शाह ने विपक्ष को ललकारा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 23:03 IST