अपडेटेड 29 July 2025 at 19:28 IST
'जेडी वेंस का फोन- पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला है, मेरा जवाब था- उसे महंगा पड़ेगा हम गोली का जवाब गोले से देंगे', PM मोदी का बड़ा खुलासा
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने उन्हें फोन किया था और पाकिस्तान के बड़े हमले की जानकारी दी थी। इसके बात क्या बात चीत हुई PM मोदी ने खुलकर बताया।
- भारत
- 4 min read

Operation Sindoor discussion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें फोन किया था और पाकिस्तान के बड़े हमले की जानकारी दी थी। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने उपराष्ट्रपति को जवाब दिया था कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा और हम गोली का जवाब गोले से देंगे।
पीएम मोदी ने कहा, '9 मई को रात को अमेरिका के उप राष्ट्रपति जी ने घंटे भर तक मुझे फोन किए, मेरी सेना के साथ मीटिंग चल रही थी। मैंने कॉल बैक किया तो वहां से उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बढ़ा हमला करने वाला है, मेरा जवाब था... अगर पाकिस्तान का ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा... हम जवाब देंगे, हम गोली का जवाब गोले से देंगे।'
आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब दिया। लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि आतंकियों को ऐसी सजा दी कि आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विश्व के 193 देशों में से सिर्फ 3 देशों ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। हमने पाकिस्तान के सीने पर सीधा हमला किया। पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी को हमने झूठा साबित कर दिया।
PM मोदी से पहले राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 29 बार कहा है कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं। कहें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारा एक भी फाइटर जेट नहीं गिरा।
Advertisement
उन्हें पता है भारत आएगा और मार के जाएगा- PM मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि आतंकियों को ऐसी सजा दी कि आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई है। हमारी सेना की सफलता का पहला पक्ष है कि पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तानी सेना को अंदाजा लग चुका था कि भारत बड़ी कार्रवाई करेगा। उनकी तरफ से परमाणु बम की धमकी के बयान आने लगे थे। भारत ने 6 मई की रात और 7 मई की सुबह बड़ी कार्रवाई की। पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया। 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला ले लिया। दूसरा पक्ष पाकिस्तान के साथ हमारी लड़ाई कई बार हुई है। लेकिन पहली बार भारत की रणनीति बनी कि जिसमें पहले जहां कभी नहीं गए, वहां हम पहुंचे। पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया।
दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला- PM मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के 193 देश में से सिर्फ तीन देश ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में थे। क्वाड, ब्रिक्स, फ्रांस, रूस, जर्मनी समेत तमाम देश दुनियाभर से भारत को समर्थन मिला। लेकिन देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला। 22 अप्रैल के बाद तीन-चार दिन में ही ये उछल रहे थे। कहने लगे कि कहां गया मोदी? मोदी फेल हो गया। बड़ा मजा ले रहे थे। उनके पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में राजनीति दिख रही थी। अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए मुझ पर निशाना साधा रहे थे। उनकी बयानबाजी और छिछोरापन देश के सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रही थी। कांग्रेस के नेताओं को न भारत के सामर्थ्य पर भरोसा है और न सेना पर। इसलिए वे ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसा करके वे देशवासियों के दिल में जगह नहीं बना सकते।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 19:17 IST