अपडेटेड 27 July 2024 at 09:27 IST

CM Yogi in Delhi: सीएम योगी करेंगे PM मोदी से मुलाकात, UP उपचुनाव को लेकर कर सकते हैं चर्चा

UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं। दिल्ली में सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
PM Modi and CM Yogi
पीएम मोदी और सीएम योगी | Image: PTI

CM Yogi in Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं। दिल्ली में सीएम योगी आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करने जा रहे हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार सीएम योगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें, दिल्ली आने से पहले सीएम योगी ने स्पेशल 30 के साथ आगामी उपचुनाव को लेकर कई बैठकें भी की है। सूत्रों के हवाले से जानकारी दी जा रही है कि दिल्ली में यूपी के मुख्यमंत्री शीर्ष नेतृत्वों के साथ मुलाकात कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी में अंतर्कलह की खबरों के बीच सीएम योगी इस मुद्दे पर भी शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर सकते हैं। इस नजरिए से भी पीएम मोदी और सीएम योगी की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की दिल्ली में आज अहम बैठक

इस बीच दिल्ली में आज भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की दिल्ली में बैठक होने जा रही है। इस बैठक को अहम माना जा रहा है। बता दें, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार ये बैठक होने जा रही है। इस बैठक में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, नई शिक्षा नीति, स्वनिधि, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं पर बातचीत संभव है। इसके अलावा नीति आयोग की बैठक में भी ये सभी सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होने वाले हैं।

सीएम योगी की बीएल संतोष के साथ मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान संगठन और यूपी सरकार से जुड़े कई मुद्दों के साथ ही आगामी दस विधानसभा उपचुनावों पर भी चर्चा हुई।

Advertisement

क्या है सीएम योगी की स्पेशल 30 टीम

उपचुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए सीएम योगी ने स्पेशल 30 की एक टीम बनाई है, जिनके साथ उन्होंने बैठकें भी की। खास बात ये है कि इस स्पेशल 30 से यूपी के दोनों की डिप्टी सीएम का नाम गायब है। स्पेशल 30 में ये नाम शामिल है-

  • करहल विधानसभा- जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह
  • मिल्कीपुर विधानसभा– सूर्य प्रताप शाही, मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा
  • कटेहरी विधानसभा- स्वतंत्र देव सिंह, आशीष पटेल और दयाशंकर मिश्र
  • सीसामऊ विधानसभा- सुरेश खन्ना और नितिन अग्रवाल
  • फूलपुर विधानसभा- दयाशंकर सिंह और राकेश सचान
  • मझवां विधानसभा- अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल, रामकेश निषाद
  • गाजियाबाद सदर विधानसभा- सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिल देव अग्रवाल
  • मीरापुर विधानसभा- अनिल कुमार, सोमेन्द्र तोमर और केपीएस मलिक
  • खैर विधानसभा- लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंह
  • कुंदरकी विधानसभा- धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी और गुलाब देवी

इसे भी पढ़ें: J&K BREAKING: LOC के पास कुपवाड़ा में सेना का ऑपरेशन जारी, मुठभेड़ में एक आतंकी घायल

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 July 2024 at 09:27 IST