अपडेटेड 27 July 2024 at 11:06 IST

J&K News: LOC के पास कुपवाड़ा में सेना का ऑपरेशन जारी, मुठभेड़ में एक आतंकी घायल

J&K News: LOC के पास जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना का ऑपरेशन जारी है। सेना के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी घायल हो गया है।

Follow : Google News Icon  
Jammu Kashmir News
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के ऑपरेशन में 1 आतंकी घायल | Image: ANI

 J&K News: LOC के पास जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना का ऑपरेशन जारी है। सेना के साथ मुठभेड़ में कुपवाड़ा में कुमकुमाडी चौकी पर गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी घायल हो गया है। सेना की ओर से ये जानकारी साझा की गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

एक अधिकारी ने कहा, “उत्तर कश्मीर जिले के त्रेहगाम सेक्टर में कुमकाडी पोस्ट के पास गोलीबारी हुई। गोलीबारी में सेना के तीन जवान घायल हो गए।" अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में अभियान जारी है। एक रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है, "मुठभेड़ में एक मेजर रैंक के अधिकारी सहित भारतीय सेना के पांच जवान घायल हुए। सभी पांच सैनिकों को स्थान से हटा लिया गया। घायल सैनिकों में से एक की मौत चोटों के कारण हो गई है।"

BAT के हमले को भारतीय सेना ने किया नाकाम

रक्षा सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के खिलाफ पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के हमले को नाकाम कर दिया है। हमले में शामिल BAT टीम में पाकिस्तान सेना के नियमित जवान शामिल होने का संदेह है, जिसमें उनके SSG कमांडो भी शामिल हैं, जो आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में मिलेगा आरक्षण

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 July 2024 at 08:37 IST