अपडेटेड 29 March 2024 at 18:55 IST

'पप्पू जी बिन पेंदी का लोटा हैं', समस्तीपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कसा तंज

Samastipur Bihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पप्पू यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पप्पू जी बिन पेंदी का लोटा हैं।

Follow : Google News Icon  
 Nityanand Rai
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय | Image: PTI

Samastipur Bihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पप्पू यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पप्पू जी बिन पेंदी का लोटा हैं। नित्यानंद राय ने कहा- 'जैसा तेजस्वी हैं वैसे पप्पू हैं। जैसे पप्पू हैं, वैसे तेजस्वी हैं। वो किसी संवेदना से राजनीति नहीं करते हैं, वो वोट और तुष्टिकरण के लिए राजनीति करते हैं।'

'एक नरेंद्र ने भविष्यवाणी की थी, दूसरे ने...'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विवेकानंद जी के बचपन का नाम नरेंद्र था। एक नरेंद्र ने भविष्यवाणी की थी, दूसरा नरेंद्र (पीएम मोदी) पूरा कर रहे हैं। 10 साल में पीएम मोदी द्वारा गरीब कल्याण के लिए काम किए गए, जिसके कारण देश से गरीबी मिटी है, लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

नित्यानंद राय ने कहा- 'देश के गरीब सोचते थे, किसान, युवा, हमारी मां बहनें सोचती थी कि हमारा कोई मसीहा आएगा। हमारे जीवन में खुशियां लाएगा। पीएम मोदी के भागीरथ प्रयास के कारण विकास की गंगा घर-घर पहुंच रही है। किसानों के हाथों में आज पैसे जा रहे हैं, गैस कनेक्शन मुफ्त में मिला। देशवासी मानते हैं, हमारे मसीहा के रूप में हमारे प्रधानमंत्री हैं।'

'40 की 40 सीटें बीजेपी जीतेगी'

नित्यानंद राय ने कहा- '40 की 40 सीटें बीजेपी जीतेगी, महागठबंधन का यहां सूपड़ा साफ होगा। बिहार की जनता लालू जी को परिवारवाद, भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए जानती है। अपराधियों को संरक्षण देने वाली उनकी (लालू प्रसाद यादव) पहचान है, जब जब सत्ता में आएं अराजकता बढ़ी, भ्रष्टाचार बढ़ा है।'

Advertisement

पूर्णिया को लेकर क्या बोले पप्पू यादव?

पप्पू यादव ने कहा- 'पूर्णिया के बारे में मैंने कहा था दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया से अलग नहीं होऊंगा। कांग्रेस का झंडा मेरे हाथ में होगा, जनता उस झंडे को 26 अप्रैल को स्थापित करेगी। मेरे जीवन के मरने जीने का एक ही संकल्प है, पांच साल के अंदर कांग्रेस के नेतृत्व में 40 सीटें खड़ी हों। मेरा संकल्प है, जनता की भावनाओं के साथ खड़े रहकर राहुल गांधी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना। दूसरा संकल्प है, सीमांचल की जनता, अपने कांग्रेस के झंडे से प्यार करती है, सीमांचल में कांग्रेस का झंडा स्थापित करना मेरा धर्म है।'

ये भी पढ़ेंः UP: जब इश्क नहीं चढ़ा परवान, तो ट्रेन के आगे कपल ने कूदकर दे दी जान

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 29 March 2024 at 18:55 IST