Published 22:11 IST, September 24th 2024
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले- ‘नेशनल मेडिकल रजिस्टर को पहले ही मिल चुके 20 हजार आवेदन'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर (एनएमआर) सभी एमबीबीएस डॉक्टरों का एक महत्वपूर्ण डाटाबेस है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर (एनएमआर) सभी एमबीबीएस डॉक्टरों का एक महत्वपूर्ण डाटाबेस है और इसमें पहले ही लगभग 20,000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। नड्डा ने 23 अगस्त को एनएमआर पोर्टल का उद्घाटन किया था, जबकि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने इस महीने की शुरूआत में भारत में प्रैक्टिस करने के लिए पात्र सभी एमबीबीएस डॉक्टरों के राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है।
उन्होंने कहा कि एनएमआर की विशिष्टता यह है कि यह डॉक्टरों की आधार आईडी से जुड़ा हुआ है, जो व्यक्ति की प्रामाणिकता सुनिश्चित करता है। नड्डा यहां एनएमसी की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पिछले चार वर्षों के दौरान 25,000 स्नातक और स्नातकोत्तर सीटें जोड़ने के लिए इसकी सराहना की।
चिकित्सा पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि एनएमसी ने देश में एक लाख एमबीबीएस सीटों का लक्ष्य एक साल पहले ही हासिल कर लिया है। उन्होंने एनएमसी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके तहत इच्छुक चिकित्सा पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अगले पांच वर्षों में 75,000 मेडिकल सीटें बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने एनएमसी द्वारा अपनाई गई हालिया तकनीकी कार्यप्रणालियों, जैसे कि एआई के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों का आकलन और फैकल्टी के लिए आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति (एईबीएएस) शुरू करना आदि की सराहना की। इसके साथ उन्होंने एनएमसी को देश में मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के अपने प्रयासों को जारी रखने को कहा।
यह भी पढ़ें: Photo Gallery: हड्डी तोड़ने की धमकी, शायरी; नीरज चोपड़ा की एंट्री, विनेश की लव-स्टोरी में कई ट्विस्ट
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:11 IST, September 24th 2024